Bigg boss ott 2: दुश्मनी भूल अभिषेक मल्हान से मिलने अस्पताल पहुंची बेबिका धुर्वे, कहा-आपने ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन..

Bigg boss ott 2: शो से बाहर आने के बाद मनीषा रानी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थी जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब इस बीच कुछ कंटेस्टेंट और हैं जो अभिषेक मल्हान से मिलने अस्पताल पहुंचे जिसमें बेबिका धुर्वे का नाम भी शामिल हैं.

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी-2 भले ही खत्म हो चुका है लेकिन उसके चर्चें अभी तक बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन इन कंटेस्टेंट को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती हैं. अभी हाल ही में अभिषेक मल्हान जो कि शो के रनअप रहे हैं वो भी शो में काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन फिनाले के पहले उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और वह हॉस्पिटल में एडमिट तक हो गए थे. इस दौरान शो से बाहर आने के बाद मनीषा रानी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थी जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब इस बीच कुछ कंटेस्टेंट और हैं जो अभिषेक मल्हान से मिलने अस्पताल पहुंचे जिसमें बेबिका धुर्वे का नाम भी शामिल हैं.

एक्ट्रेस ने तस्वीर की साझा

बेबिका अभिषेक मल्हान से हॉस्पिटल में मिलकर आईं हैं और जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने साझा किया. इस फोटो को शेयर करते हुए बेबिका ने लिखा यह उतार-चढ़ाव की यात्रा थी.. भले ही आप ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन आपने जनता का दिल जीत लिया..जल्दी ठीक हो जाओ और हमेशा ऊंचे उठो..अब इस पोस्ट को देखकर हर कोई बेबिका की काफी तारीफ कर रहा हैं.