menu-icon
India Daily

एक-दूसरे को मारने पर उतारू हुए रजत दलाल और आसिम रियाज, बीच में आए क्रिकेटर शिखर धवन ने किया ये काम, सामने आया वीडियो!

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस फेम रजत दलाल और आसिम रियाज एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का बीच बचाव कराने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन आते हैं. चलिए जानते हैं कि क्या हुआ था पूरा मामला?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Asim Riaz and Rajat Dalal Fight
Courtesy: social media

Asim Riaz and Rajat Dalal Fight: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस फेम रजत दलाल और आसिम रियाज एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का बीच बचाव कराने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन आते हैं. चलिए जानते हैं कि क्या हुआ था पूरा मामला?

एक-दूसरे को मारने पर उतारू हुए रजत दलाल और आसिम रियाज

अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर 'बैटलग्राउंड' शो में आसिम रियाज और रजत दलाल की लड़ाई हो गई. शो में अचानक से किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होती है और फिर आसिम और रजत हाथापाई पर उतर जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों के बीच रुबीना दिलैक बैठी होती है जो लड़ाई के दौरान सिर्फ लड़ाई को इग्नोर कर गुस्से में अपना रिएक्शन दे रही हैं. 

वहीं आसिम और रजत की लड़ाई जब ज्यादा बढ़ जाती है तो उनका बीच-बचाव करने क्रिकेटर शिखर धवन आते हैं. शिखर दोनों को ही समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब आसिम रजत को तेज से धक्का देते हैं तो शिखर धवन को भी गुस्सा आ जाता है और वह आखिर में आसिम को गुस्से में कुर्सी पर धक्का देकर गिरा देते हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.

लोगों ने वीडियो को देख दिए ऐसे रिएक्शन

वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड कहा और कमेंट में लिखा कि यह केवल शो के प्रमोशन का हिस्सा था. एक यूजर ने लिखा, 'स्क्रिप्टेड क्यों लग रहा है, यह शो का प्रमोशन है, है ना?' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'रुबीना को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ा', एक यूजर ने लिखा, 'आसिम से पंगा मत लो, वो विवियन, करण या अविनाश नहीं हैं.' बताते चलें कि आसिम रियाज बिग बॉस 13 के रनर-अप थे, जिसे दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था. रजत दलाल बिग बॉस के पिछले सीजन के दूसरे रनर-अप थे, जिसे करण वीर मेहरा ने जीता था.