Anurag Dobhal Engagement: बिग बॉस फेम अनुराग डोभाल ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, एक-दूजे का हाथ थामे रोमांटिक हुआ कपल, तस्वीरें वायरल
बिग बॉस फेम अनुराग डोभाल उर्फ यूके07 राइडर ने अपनी गर्लफ्रेंड रितिका चौहान संग सगाई कर ली है. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Anurag Dobhal Engagement: यूके07 राइडर के नाम से लोकप्रिय अनुराग डोभाल ने हाल ही में अपनी लंबे समय से प्रेमिका रितिका चौहान से सगाई करके अपने लाइफ में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अनुराग डोभाल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सगाई की वीडियो शेयर की है. जिसमें कपल एक दूजे का हाथ थामे रोमांटिक होता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो पर फैंस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बिग बॉस फेम अनुराग डोभाल ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई
बिग बॉस 17 से पहचान बनाने वाले यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई समारोह का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिससे प्रशंसकों को उनके खास पलों की झलक मिली. इस वीडियो में जोड़े के कई अंतरंग और खुशी भरे पल कैद हुए हैं, जिसमें उन्हें एक-दूसरे का हाथ थामे चलते हुए दिखाया गया है, जो उनके साथ अपनी नई यात्रा की शुरुआत को दर्शाता है.
एक इंटरव्यू में अनुराग ने अपने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'मैंने उस लड़की की इज्जत अंदर भी रखी है और मैं बहार आ कर भी उस लड़की के साथ वो रिश्ता निभाऊंगा. सब लोग मुनव्वर फारुकी नहीं होते ना.' उन्होंने कहा, ‘मैं मुनव्वर नहीं हूं, जो घर के बाहर कुछ कहूं और अंदर कुछ और बयान दूं. मैंने उस लड़की का घर के अंदर और बाहर दोनों जगह सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा.'
Also Read
- Chhaava Box Office Collection Day 20: सनी देओल की 'गदर 2' को पछाड़ेगी 'छावा'? 20वें दिन फिल्म ने बटोर डाले इतने नोट
- बिना किसी गॉडफादर के कैटरीना कैफ ने रखा था बॉलीवुड में कदम, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं बेहद मासूम थी...'
- नहीं थम रही रणबीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें! बयान दर्ज कराने के लिए अब राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे यूट्यूबर