Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 का फिनाले आखिरकार हो चुका है और करणवीर मेहरा ने इस सीजन की ट्रॉफी जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया. करणवीर ने इस शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट में जगह बनाई और अपने कड़ी टक्कर वाले कॉम्पेटीटर विवियन डिसेना को हराकर बिग बॉस 18 का खिताब जीता. फिनाले में पूरे 1.5 करोड़ लाइव दर्शक इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने.
करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना ने बिग बॉस 18 के फिनाले में अपने दमदार खेल और स्ट्रैटजी से दर्शकों का दिल जीता. दोनों फाइनलिस्ट ने पूरे सीजन में शानदार परफॉर्म किया, लेकिन करणवीर ने अपने धैर्य और बुद्धिमानी से इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की.
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा ने शानदार 50 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की. यह वही रकम है जो पिछले सीजन के विजेता मुनव्वर फारूकी को दी गई थी. इसके साथ ही करणवीर को एक शानदार ऑल-गोल्ड डिजाइन की ट्रॉफी भी मिली, जो इस सीजन के बिग बॉस हाउस की भव्यता को दर्शाती है.
मुनव्वर फारूकी (सीजन 17): ₹50 लाख
तेजस्वी प्रकाश (सीजन 15): ₹40 लाख
सिद्धार्थ शुक्ला (सीजन 13): ₹50 लाख
एमसी स्टैन (सीजन 16): ₹31.8 लाख
दीपिका कक्कड़ (सीजन 12): ₹30 लाख
फिनाले की रात दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रही. पूरे सीजन में कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को हराने के लिए कई स्ट्रैटजी बनाई, लेकिन अंत में करणवीर मेहरा अपने खेल और शानदार पर्सनालिटी के दम पर ट्रॉफी जीतने में सफल रहे.
बिग बॉस 18 का यह सीजन दर्शकों के लिए यादगार बन गया है. अब देखना होगा कि अगले सीजन में कौन से नए चेहरे इस मंच पर अपने हुनर और पर्सनैलिटी का जादू बिखेरेंगे.