menu-icon
India Daily

तीसरी बार दुल्हा बनेंगे करणवीर मेहरा? एक्टर ने वैलेंटाइन डे पर चुम दरांग के साथ किया रिश्ता कंफर्म

'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने वैलेंटाइन डे पोस्ट के साथ अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. इस पोस्ट को देखने के बाद 'चुमवीर' के फैंस अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक पा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Karan Veer Mehra Chum Darang Viral Video
Courtesy: social media

Karan Veer Mehra Chum Darang Viral Video: 'बिग बॉस 18' पिछले महीने खत्म हो गया है लेकिन लोग अभी भी इससे उबर नहीं पाए हैं. करण वीर मेहरा ने शो जीता जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप रहे. रजत दलाल को शो का दूसरा रनर अप घोषित किया गया. अविनाश मिश्रा ने चौथा स्थान हासिल किया जबकि चुम दरांग पांचवें स्थान पर रहीं. पांचवें स्थान पर ईशा सिंह आउट हो गईं. इस सीज़न की सबसे चर्चित चीज करण और चुम का बॉन्ड था. उनके फैंस उन्हें प्यार से चुमवीर कहते हैं और हमने देखा कि वे घर में एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.

एक्टर ने वैलेंटाइन डे पर चुम दरांग के साथ किया रिश्ता कंफर्म

हालांकि उन्होंने शो खत्म होने के बाद इस रिश्ते के बारे में सोचने का फैसला किया था क्योंकि चुम को भी कुछ चीजें सुलझानी थीं. 'बिग बॉस 18' के बाद हमने करण और चुम को एक साथ घूमते देखा. वे एक साथ पार्टियों में जाते थे और उनके प्रशंसक उन्हें ढेर सारे उपहार भेजते थे. उन्होंने चुमवीर के प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हुए एक साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. लेकिन इस वैलेंटाइन डे पर करण और चुम ने आखिरकार रिश्ते में होने की पुष्टि कर दी है. वे वैलेंटाइन डे के अवसर पर एक डेट पर गए और चुम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

उन्होंने अपनी डेट के लिए एक सुंदर वाइट ड्रेस चुनी और एक उपहार की तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनकी और करण की तस्वीरों का कोलाज था. उन्होंने साथ में कुछ ड्रिक्स का भी आनंद लिया और चुम ने एक वीडियो शेयर किया जिसने सभी को शॉक्ड कर दिया. वीडियो में करण ने चुम को 'आई लव यू' कहा. उन्होंने कहा, "गुलाब लाल हैं, बैंगनी नीले हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूं."

"बिग बॉस 18" के घर में चूम को दिल बैठे करण

यह कहते हुए चुम शरमा गई और करण ने अपना सिर उसके कंधे पर रख दिया. चुमवीर के प्रशंसक बेहद खुश हैं. वे चाहते हैं कि करण जल्द ही चुम से शादी कर ले. एक यूजर ने कमेंट किया, "ओह लव बर्ड्स, कृपया जल्दी शादी कर लें." कृपया किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे को कभी न छोड़ें. झगड़े हो सकते हैं लेकिन प्यार की हमेशा जीत होनी चाहिए. आप दोनों हमेशा खुशी-खुशी साथ रहें, यही कामना है." बता दें कि करण और चुम की पहली मुलाकात "बिग बॉस 18" के घर में ही हुई थी. जहां दोनों की दोस्ती हुई और करण उन्हें अपना दिल दे बैठे.