Champions Trophy 2025

Bigg Boss 18: फैंस की धड़कनें बढ़ीं, कुछ ही देर में देश को मिल जाएगा बिग बॉस का विजेता

बिग बॉस 18 के विजेता की घोषणा बस कुछ ही देर में होगी. 5 फाइनलिस्टों में से अब केवल रजत दलाल, विवियन डीसेना या करणवीर के बीच टक्कर है.

सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जारी है. बिग बॉस के मंच पर लाइट और ग्लैमर की चकाचौंध के बीच दर्शक बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब इस सीजन का विजेता घोषित किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने की दौड़ में कई बड़े चेहरे शामिल हैं, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस शो का खिताब अपने नाम करेगा.

फिनाले में पहुंचे शीर्ष 5 फाइनलिस्ट
इस सीजन के आखिरी चरण में पांच धुरंधरों ने अपनी जगह बनाई. शीर्ष 5 फाइनलिस्ट हैं: रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा. इन पांचों में से चुम दरंद और अविनाश मिश्रा भी घर से बाहर हो चुके हैं  और अब केवल रजत दलाल, विवियन डीसेना या करणवीर के बीच टक्कर है.

क्या है बिग बॉस 18 की विजेता ट्रॉफी और पुरस्कार राशि?
इस सीजन का विजेता 50 लाख रुपए की इनामी राशि के साथ चमचमाती ऑल-गोल्ड डिज़ाइन ट्रॉफी लेकर घर जाएगा. ट्रॉफी की खासियत यह है कि इसे बिग बॉस हाउस की शानदार इंटीरियर्स से मेल खाते हुए डिज़ाइन किया गया है. यह पुरस्कार राशि पिछले कुछ सीजन्स के बराबर है. 

पिछले सीजन के विजेता और ईनामी राशि

सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी ने 50 लाख रुपए का इनाम जीता था.
सीजन 13 के प्रतिष्ठित विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को भी 50 लाख रुपए मिले थे.
अन्य विजेता, जैसे तेजस्वी प्रकाश और MC Stan, ने अलग-अलग रकम और लोकप्रियता हासिल की.