menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18 में हंगामा, चाहत पांडे का 5 साल पुराना रिलेशनशिप हुआ एक्सपोज; सलमान खान ने खोली सच्चाई की पोल

Bigg Boss 18 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में Salman Khan ने Chaahat Pandey को उनके मां के दावे पर तगड़ा जवाब दिया. चाहत की मां ने पहले दावा किया था कि उनकी बेटी कभी किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Chahat Pandey Boyfriend
Courtesy: Instagram

Chahat Pandey Boyfriend: इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 के खूब चर्चे हैं. हाल ही में घर के अंदर फैमिली वीक का आयोजन किया गया था. हर कोई काफी इमोशनल नजर आए लेकिन खूब हंगामा भी होते दिखा.  बिग बॉस 18 के फैमिली वीक के दौरान चाहत पांडे की मां ने घर में एंट्री की थी और जमकर हंगामा भी हुआ था. उन्होंने अविनाश मिश्रा को ‘womanizer’ यानी लड़कियों के पीछे घूमने वाला करार दिया, हीं ये भी कहा कि उनकी बेटी कभी किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही

बिग बॉस के घर में आकर चाहत की मां ने कहा, 'मेरी बेटी ने कभी बॉयफ्रेंड नहीं रखा और अगर मैंने उसे कहीं शादी करने को बोलूं तो वो बिना कोई सवाल किए मान जाएगी'. लेकिन अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान इन आरोपों का  खुलासा किया और कुछ सच्चाइयों से पर्दा उठाया.

सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा

हाल ही में बिग बॉस 18 का ताजा प्रोमो सामने आया है, जिसमें Salman Khan चाहत की मां के आरोपों को उठाते हुए कहते हैं,'आपकी मां ने कहा था चाहत को ऐसे लड़के पसंद नहीं है जो लड़कियों के आगे पीछे घूमते हैं. आपकी मां ने आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया. उसके बाद हमारे टीम को कुछ लोगों ने फोन किया है. आपको कुछ दिखाना चाहते हैं.'

घरवालों को दिखाई तस्वीर 

सलमान खान सभी को घरवालों को एक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें चाहते पांडे एक केक के साथ पोज कर रही हैं. फोटो में लिखा है, '5 साल हो गए, अभी पूरा जीवन बाकी है. सालगिरह मुबारक हो प्रिये.' इस तस्वीर को देखकर अविनाश मिश्रा कहते हैं, 'चाहते स्वीकार करो.' लेकिन चाहत   नाराज होकर कहती हैं, 'अविनाश  प्लीज ऐसा मत करो. इसे लेकर अविनाश खुलासा करते हैं कि  सेट पर सबको इस बात का पता है. वहीं,चाहत इससे इंकार करती हैं और कहती हैं कि ये बिल्कुल भी सच नहीं है. प्रोमो के अंत में सलमान खान कहते हैं, 'है तो है. नहीं है तो नहीं है.'

अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के शोज

जानकारी के लिए बता दें, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे ने पहले टीवी शो 'दुर्गा - माता की छाया' और 'नाथ' में एक साथ काम किया है, दोनों के बीच का रिश्ता अब बिग बॉस 18 में  खुलकर सामने आ रहा है.