Bigg Boss 18 Grand Finale: 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में आमिर खान स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए. शो के दौरान सलमान खान ने एक किस्सा शेयर किया जिसमें आमिर खान ने उनके साथ कभी काम न करने की कसम खा ली थी.
आमिर खान को मिलती है अपनी दोनों एक्स वाईफ से गालियां?
बीती रात 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ. जिसमें कई सेलेब्स ने आकर सलमान खान के साथ स्टेज पर खूब मस्ती की. इसी के साथ आमिर खान अपने बेटे जुनैद और खुशी कपूर के साथ उनकी आने वाली अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में आमिर खान स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए. शो के दौरान सलमान खान ने एक किस्सा शेयर किया जिसमें आमिर खान ने उनके साथ कभी काम न करने की कसम खा ली थी.
स्टेज पर बातचीत के दौरान सलमान ने एक वाकया को याद किया जिसमें आमिर ने उनके साथ फिर कभी काम न करने की कसम खाई थी. आमिर ने बताया कि सालों बाद, उन्हें 'अंदाज़ अपना-अपना' में उनके काम के लिए सलमान की तारीफ़ करते हुए एक पुराना वीडियो मिला. आमिर ने खुलासा किया, "मैंने वह वीडियो पहले कभी नहीं देखा था और अब 30 साल बाद देखा है.
'हमारी कभी बनती नहीं थी'
सलमान ने क्लिप में बहुत प्यार से मेरी तारीफ़ की. आमिर ने कहा कि वह भावुक हो गए और उन्होंने सलमान के साथ पुरानी क्लिप भी शेयर की. सलमान ने कहा कि, "मैंने वह इंटरव्यू देखा है जिसमें आमिर ने शिकायत की थी कि मैं सेट पर देर से आता था. उन्होंने आगे कहा, "आमिर ने कहा था, 'हमारी कभी बनती नहीं थी आखिरी दिन पर छुटकारा, इसके साथ तो मैं जिंदगी में कभी काम नहीं करूंगा. मैं उसके साथ फिर कभी काम नहीं करूंगा.''
इस घटना को स्वीकार करते हुए आमिर ने कहा, "उस समय मेरी भावनाएं ऐसी ही थीं, लेकिन अब मेरी भावनाएं बदल गई हैं. समय के साथ, मैं सलमान की शख्सियत को समझने लगा हूं। बस मुझे इसे समझने में थोड़ा समय लगा." सलमान ने फिर अपने झगड़े की मूल वजह बताते हुए कहा, "बात यह थी कि आमिर एक फिल्म कर रहे थे जबकि मैं 15 फिल्मों में व्यस्त था. आमिर सुबह 7 बजे सेट पर पहुंच जाते थे, लेकिन मैं दूसरी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद बाद में पहुंचता था."
इसी के साथ एक मजेदार बातचीत में सलमान और आमिर खान ने अपना फोन एक्सचेंज किया. जिसके बाद सलमान ने आमिर का फोन लेकर कहा कि तेरी कोई नई गर्लफ्रेंड बन गई है क्या? इसपर आमिर के बेटे चुटीले अंदाज में कहते है- दो-दो एक्स वाईफ की गालियां पढ़ पाओगे आप? जुनैद के इस मजाक को सुनकर सभी हसंने लगे.