menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18 Grand Finale: आज रात शो का विनर होगा अनाउंस, ट्रॉफी के साथ मिलेगी इतनी प्राइज मनी; जानें कब और कहां देखें फिनाले

कुछ ही घंटों में बिग बॉस सीजन 1 का ग्रैंड फिनाले शुरू होगा और फैंस का उत्साह चरम पर है। सलमान खान के द्वारा होस्ट किए गए इस फिनाले में धमाकेदार एंटरटेनमेंट और सरप्राइज होंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bigg Boss 18 Grand Finale
Courtesy: Twitter

Bigg Boss 18 Grand Finale: कुछ ही घंटों में बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो जाएगा. इसे लेकर फैंस के बीच  उत्साह जबरदस्त बढ़ चुका है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया यह फिनाले आज 19 जनवरी 2025 को होगा जिसमें धमाकेदार एंटरटेनमेंट, सरप्राइजेस और शानदार सेलिब्रेशंस का तड़का लगेगा.  ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की टीम भी इस इवेंट में शामिल हो सकती हैं. 

बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार को रात 9:30 बजे से Colors TV पर ब्रॉडकास्टो होगा. रात 12 बजे के आसपास शो का विनार की अनाउंसमेंट की जाएगी. टीवी के अलावा आप ग्रैंड फिनाले जियो सिनेमा और जियो टीवी ऐप पर भी लाइव देख सकते हैं.

फिनाले में पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्स

शो की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स से हुई थी, लेकिन अब तकरीबन 15 हफ्तों के ड्रामा और ट्विस्ट के बाद, केवल 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंच पाए हैं. जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दारंग और राजत दलाल ने अपनी जगह बनाई है.   अब देखना होगा कि इनमें से कौन बनता है बिग बॉस 18 का विनर. 

इनाम और ट्रॉफी

फिनाले में जीतने वाले कंटेस्टेंट को Bigg Boss की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा हालांकि, कुछ सीजन में यह भी देखा गया है कि फिनाले के दौरान कंटेस्टेंट्स को यह ऑप्शन दिया जाता है कि 50 लाख रुपये में से कुछ हिस्सा ले कर शो छोड़ सकते हैं, लेकिन यह हर सीजन में नहीं होता. 

कैसे करें वोट

अगर आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीताना चाहते हैं तो JioCinema ऐप की मदद से आप वोट कर सकते हैं. वोटिंग लाइन 19 जनवरी दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी. रियलिटी शो में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब तीन कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट किया गया: श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर. इसके अलावा बिग बॉस ने 6 कंटेस्टेंट्स के सफर को फिर दिखाया था जिसे देखकर सभी लोग इमोशनल हो गए थे. अब पूरे भारत की नजर बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले पर  टिकी हुई है.