Bigg Boss 18: क्या इस 'वीकेंड के वार' होगा 'तांडव की रात', किसकी लगेगी क्लास कौन होगा बाहर?
Bigg Boss 18: सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस 18' की शुरुआत हो चुकी है. शो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शो को शुरू हुए एक हफ्ते हो गए हैं और अब 'वीकेंड का वार' होने वाला है क्योंकि इसमें शो के होस्ट सलमान खान आते हैं और सबकी क्लास लगाते हैं.
सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस 18' की शुरुआत हो चुकी है. शो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शो को शुरू हुए एक हफ्ते हो गए हैं और अब 'वीकेंड का वार' होने वाला है क्योंकि इसमें शो के होस्ट सलमान खान आते हैं और सबकी क्लास लगाते हैं. बिग बॉस मतलब सलमान खान और कई लोग तो सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के कारण शो को देखते हैं. अब हर किसी को इस बात का इंतजार है कि इस बार भाईजान किसकी क्वलास लगाएंगे.
बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान के साथ कुछ मेहमान होने वाले हैं जो कि भाईजान के साथ मिलकर मस्ती करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन मेहमान के रूप में घर में एंट्री करेगा.
इस वीकेंड के वार क्या है खास?
अगर घर में आने वाले मेहमान की बात करें तो इस बार मल्लिका शेरावत, तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव समेत 'लाफ्टर शेफ्स' के सितारे भी दिखाई देंगे. शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी जो कि दबंग खान के साथ-साथ पूरी ऑडियंस को हंसाने वाले हैं. आपको बता दें कि इस सीजन के पहले 'वीकेंड के वार' की शूटिंग पूरी हो गई है.
वहीं शो के एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार मुस्कान बामने का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, अब तक इस बात पर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मुस्कान को शो में आए हुए एक हफ्ता हो गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपना गेम अच्छे से नहीं दिखाया है और यह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शो से बाहर हो सकती हैं.