Sara-Eisha-Edin Unfollow Rajat Dalal: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट राजत दलाल की हाल की विवादों ने सबका ध्यान खींचा है. राजत ने अपने को-कंटेस्टेंट्स के बारे में कुछ कड़े बयान दिए, जिसकी वजह से कई पुराने दोस्त अब उनसे सोशल मीडिया पर दूरी बना रहे हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें सारा अरफीन खान ने राजत को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. शो में राजत ने बार-बार सारा को एलिमिनेशन से बचाया था और हमेशा उनके साथ खड़ा रहा था. सारा की एविक्शन ने उन्हें बहुत भावुक कर दिया था.
हालांकि, सारा ने राजत से ऑनलाइन संबंध तो तोड़े हैं, लेकिन उनके पति अरफीन खान अब भी राजत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसके अलावा, ईशा सिंह, कशिश कपूर और एडिन रोज जैसे अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी राजत को अनफॉलो कर दिया है. खास बात यह है कि ईशा को छोड़कर बाकी सभी लोग, जिनमें यामिनी मल्होत्रा भी शामिल हैं, राजत के करीबियों में से थे.
शो के दौरान सारा ने मजाक करते हुए उन्हें "आरडी की एंजल्स" भी कहा था. हालांकि, ईशा और राजत की ज्यादा बातचीत नहीं थी, लेकिन वो एक-दूसरे को भाई-बहन जैसा मानते थे. उनके परिवार ने भी राजत का आभार जताया था कि उसने शो के दौरान ईशा का ध्यान रखा. लेकिन हाल ही में राजत ने एक पॉडकास्ट के दौरान ईशा सिंह पर कुछ अपमानजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "भाई, लोग ऐसी लड़कियों से शादी इसीलिए करते हैं जिससे उन्हें मेड की जरूरत न पड़े. वो बर्तन अच्छे से धो लेगी."
इसके बाद राजत ने और भी कुछ आपत्तिजनक बातें कीं, जैसे शिल्पा शिरोडकर को नीच आदमी, अविनाश मिश्रा को थर्की और अन्य बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के बारे में भी कुछ कड़े बयान दिए. इस पॉडकास्ट के टीजर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया और नेटिजन्स ने राजत की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. इस विवाद के बीच, ईशा सिंह के बारे में की गई टिप्पणियां पूरी पॉडकास्ट से हटा दी गईं, जो एल्विश यादव ने अपलोड की थी.
राजत की ये टिप्पणियां एक बार फिर से साबित करती हैं कि बिग बॉस 18 के घर में हर रिश्ते का नेच बदल सकती है और लोग एक-दूसरे से कितनी जल्दी दूर हो सकते हैं.