menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18: किस पर लटकी बिग बॉस की तलवार, पहले वीकेंड का वार में कौन हुआ बाहर?

Bigg Boss 18: बीते रविवार हर किसी की नजरें बिग बॉस 18 के पहले वीकेंड का वार एपिसोड पर टिकी हुई थी. इस शो के दर्शक ये जानने के लिए बेकरार थे की आखिरकार बिग बॉस इस बार किसे घर के बाहर करेंगे. हालांकि ऐसे नहीं हुआ जैसा इस शो के फैंस उम्मीद कर रहे थे. शो के होस्ट ने घर से किसी कंटेसटेंट को नहीं बल्कि किसी और को बाहर किया हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Bigg Boss 18
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 18: रविवार को बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड देखने के लिए हर कोई टीवी के आगे नजरे गड़ा कर बैठा था. ऐसे में अगर आप ये एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हम आपके लिए इस एपिसोड से अपडेट लेकर आए हैं. होस्ट सलमान खान ने रियलिटी शो के नए सीजन के पहला एलिमिनेशन कर दिया है और यह वह नहीं है जिसकी आप उम्मीद कर रहे थे.

रविवार के एपिसोड में, सलमान ने बताया की इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं होगा. हालांकि, 6 अगस्त को प्रीमियर एपिसोड में अपनी शुरुआत करने वाले गधे गधराज ने पहले हफ्ते के बाद शो को अलविदा कह दिया है. गधराज शो के कंटेस्टेंट गुणरत्न का पालतू है, जो उसे शो में साथ लेकर आया था.

पत्र में क्या कहा गया था?

पत्र में शो के मेकर्स और होस्ट से गधे को हटाने के लिए कहते हुए पेटा इंडिया ने लिखा, 'हम बिग बॉस के घर में गधे को रखे जाने से बेहद परेशान लोगों की शिकायतों से घिरे हुए हैं. उनकी चिंताएं जायज़ हैं और उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए.'

पेटा इंडिया ने सलमान से शो के मेकर्स से मनोरंजन के लिए जानवरों का इस्तेमाल करने से बचने का आग्रह करने के लिए कहा. पत्र में उन्होंने लिखा, 'इससे न केवल जानवरों पर तनाव और दर्शकों की परेशानी को रोका जा सकेगा, बल्कि एक शक्तिशाली मिसाल भी कायम होगी.'

शिकायतें गधे को एक छोटी सी जगह में बंद करके रखे जाने पर की गई थी.

बिग बॉस से की गधराज को हटाने की अपील

पत्र में कहा गया है, 'बिग बॉस एक हल्का-फुल्का मनोरंजन है, लेकिन शो के सेट पर जानवरों का इस्तेमाल कोई हंसी-मज़ाक की बात नहीं है. शिकार जानवरों के रूप में गधे स्वाभाविक रूप से घबराए हुए होते हैं. उन्हें और दूसरे जानवरों को सभी शो सेट पर मानक रूप से होने वाली रोशनी, आवाज़ और शोर करने वाला और डरावना लगेगा. शो सेट पर जानवरों के लिए कोई जगह नहीं है, यह दर्शकों के लिए स्पष्ट है, जो गधे को एक छोटी सी, सीमित जगह में बेकार खड़े देखकर दुखी होते हैं.'