menu-icon
India Daily

कई लड़कियों के साथ सो चुका है...क्या है बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी की सच्चाई? एक्स गर्लफ्रेंड ने खोल दी पोल!

दिग्विजय सिंह राठी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दिग्विजय की एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने एक्टर पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्नति ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वफादार नहीं थे, क्योंकि बाद में उन्हें पता चला कि वह कई महिलाओं के साथ सो चुके थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Unnati Tomar and Digvijay Rathee
Courtesy: Social Media

Unnati Tomar and Digvijay Rathee: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी अपने स्प्लिट्सविला के कार्यकाल के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी. अब एक बार फिर एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दिग्विजय की एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर हाल ही में रो पड़ीं, जब दिग्विजय ने उन पर रिश्ते में रहने के दौरान धोखा देने का आरोप लगाया था. हालांकि दिग्विजय ने अपने हालिया इंटरव्यू में उनका नाम नहीं लिया, लेकिन उन्नति ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वफादार नहीं थे, क्योंकि बाद में उन्हें पता चला कि वह कई महिलाओं के साथ सो चुके थे.

उन्नति ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कहा कि दिग्विजय अक्सर उन्हें कंटेंट बनाकर 'चीजों को रोस्ट' के लिए मजबूर करते थे. उन्होंने कहा, 'सब कुछ इतना खराब हो गया कि मैंने आदित्य (एक्स बॉयफ्रेंड) से बात करना बंद कर दिया. मैं दिग्विजय से उस लेवल पर बात करने लगी- मैं उससे 6 घंटे तक बात करती थी. मैं उस व्यक्ति के प्यार में पड़ गई, मुझे नहीं पता था कि यह सब झूठ है. उसकी तरफ से भी यह सच था.'

दिग्विजय की एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले रिश्तों के राज

इसके अलावा, उसने कहा कि जब भी वह दिग्विजय से कहती कि आदित्य उससे संपर्क करेगा, राठी उसे यह कहकर बहकाता था, 'छोड़, तू यहां मुंबई आ जा.' वह लगातार बात करती रही, लेकिन उसे एहसास हुआ कि वे कभी बाहर नहीं जाएंगे, बल्कि उसके घर पर ही रहेंगे.

धोखाधड़ी के दावों पर रिएक्ट करते हुए, उसने कहा, 'फिर, मुझे पता चला कि वह कई लड़कियों के साथ सो रहा था. अब, वह यह कह रहा है कि मैंने उसे धोखा दिया है. मैं बस यही चाहती थी कि मैंने उसे धोखा दिया होता. 

अपनी बातों को एक रुख देते हुए उन्नति ने कहा, '10 अक्टूबर को, मैंने उससे रिश्ता तोड़ लिया. तीन दिनों तक वह कुछ लोगों के साथ रहा, बकवास करता रहा. मुझे ठीक नहीं लग रहा था. फिर, 15 अक्टूबर को, उसने मुझसे कहा, 'चलो एक ट्रिप पर चलते हैं,' और मैं सोच रही थी, 'वह क्या बकवास कर रहा है?' बिग बॉस के बाद, जब वह बाहर आया, तो मैंने उसे कई बार फोन किया और उसके घर भी गई, लेकिन उसने गेट नहीं खोला,' 

उन्नति तोमर ने दिग्विजय पर लगाए धोखे के आरोप

आज सुबह, इंस्टाग्राम लाइव के बाद, उन्नति ने गलती से उसका फोन नंबर सोशल मीडिया पर लीक कर दिया और साथ ही उनकी चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, क्योंकि उसने उसे धोखा देने का आरोप लगाते हुए फटकार लगाई.