menu-icon
India Daily

Bhool Chuk Maaf Trailer Out: हल्दी से आगे नहीं बढ़ पा रही राजकुमार राव की शादी, भूल चुक माफ का ट्रेलर देख आ जाएगा मजा

Bhool Chuk Maaf Trailer Out: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है. यह फिल्म दो वयस्कों की कहानी है जो शादी करना चाहते हैं और आखिर अपने परिवारों से अनुमति प्राप्त करते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bhool Chuk Maaf Trailer Out
Courtesy: Social Media

Bhool Chuk Maaf Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ़ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है. करण शर्मा की लिखित और डायरेक्टेड यह फिल्म दो वयस्कों की कहानी है जो शादी करना चाहते हैं और आखिर अपने परिवारों से अनुमति प्राप्त करते हैं. हालांकि, इसमें एक पेंच है, वे एक टाइम लूप में फंस जाते हैं. अब तक, ट्रेलर को दर्शकों से अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी और सीमा पाहवा भी अहम किरदार में शामिल हैं.

भूल चुक माफ का ट्रेलर रिलीज 

ट्रेलर में, राजकुमार राव रंजन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड तितली, जिसका किरदार वामिका गब्बी ने निभाया है, से शादी करना चाहता है. ट्रेलर की शुरुआत उस सीन से होती है जहां एक पुलिस अधिकारी दो वयस्कों को फिर से भागने से पहले शादी करने की सलाह देता हुआ दिखाई देता है. जिस पर परिवार के सदस्य रंजन उर्फ़ राजकुमार को अपनी बेटी की शादी के लिए दो महीने में सरकारी नौकरी करने की सलाह देते हैं.

लेकिन फिल्म की असली पकड़ तब है जब दोनों अपनी शादी के उत्सव यानी हल्दी के दिन के समय के चक्र में फंस जाते हैं और न्यूटन के आखिर में एक्टर को अपना गुस्सा, भ्रम और हताशा निकालते हुए देखा जा सकता है. यह फिल्म दर्शकों के लिए एक मजेदार सवारी की तरह लगती है, जो पारिवारिक ड्रामा और कॉमेडी पसंद करते हैं.

कब रिलीज होगी भूल चुक माफ

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म करण शर्मा की लिखित और डायरेक्टेड है. फिल्म की स्टार कास्ट में राजकुमार राव, वामिका गब्बी और सीमा पाहवा अहम किरदार में हैं. फिल्म के निर्माताओं द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, राजकुमार राव स्टारर यह फिल्म 9 मई, 2025 को स्क्रीन पर आएगी. फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है. प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में 2025 में छावा और स्काई फोर्स जैसी हिट फिल्में बनाई हैं.