IPL 2025

Bhool Chuk Maaf Release Date: भूल-चूक माफ को लेकर आई बुरी खबर, राजकुमार राव-वामिका गबी के फैंस का टूटा दिल!

स्काईफोर्स और छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब दिनेश विजान एक और फिल्म भूल चुक माफ के साथ वापस आ गए हैं. पहले फिल्म इस साल की 9 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी हालांकि मेकर्स ने अब बदलाव करते हुए इस 9 मई, 2025 कर दिया है.

Imran Khan claims
Social Media

Bhool Chuk Maaf Release Date: दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स 2025 में धमाल मचाने जा रही है. अपनी सुपरहिट फिल्म स्काईफोर्स और छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब एक और फिल्म भूल चुक माफ के साथ वापस आ गए हैं. करण शर्मा की डायरेक्टेड और लिखित इस दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी एक साथ दिखाई देने वाली है, जो आकर्षण छोटे शहर के रोमांस की एक नई खुराक का वादा करती है.

वाराणसी की जीवंत गलियों में सेट, यह फिल्म रंजन नामक एक निराश रोमांटिक व्यक्ति पर आधारित है, जो अपने प्यार तितली को पाने के लिए सरकारी नौकरी करता है. लेकिन शादी से ठीक पहले, किस्मत एक ऐसा मोड़ लेती है, जो उसकी दुनिया उलट देता है. 

इस दिन रिलीज होगी भूल चुक माफ 

दिनेश विजान ने अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत, भूल चुक माफ में मैडॉक फिल्म्स की हास्य और दिल का मिश्रण है, जो उनकी पिछली हिट लुका छुपी और जरा हटके जरा बचके की तरह ही है. हालांकि फिल्म में एक बड़ अपडेट इसकी रिलीज डेट को लेकर है. पहले फिल्म इस साल की 9 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी हालांकि मेकर्स ने अब बदलाव करते हुए इस 9 मई, 2025 कर दिया है. फिल्म इस साल की 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

India Daily