Bhool Chuk Maaf OTT Release: 'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज आई सामने, राजकुमार राव की फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म के ओटीटी पार्टनर के बारे में जानकारी सामने आई है.

Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म के ओटीटी पार्टनर के बारे में जानकारी सामने आई है. करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद एक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा.
'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज आई सामने
फिल्म के निर्माताओं ने पहले इसकी रिलीज डेट 10 अप्रैल तय की थी, लेकिन अब इसे 9 मई तक बढ़ा दिया गया है. पहले यह फिल्म सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के साथ टकराने वाली थी. 26 मार्च को मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया और इसके ओटीटी पार्टनर के बारे में भी बताया.
ओटीटी पर जल्द होगी स्ट्रीम
राजकुमार राव की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म वाराणसी में सेट है. यह सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म के नए पोस्टर में भी इस बात का खुलासा किया गया है. आमतौर पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 45 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती है. फिल्म के निर्माता जल्द ही इसका आधिकारिक ओटीटी रिलीज डेट भी घोषित करेंगे.
फिल्म की कहानी
'भूल चूक माफ' की कहानी रंजन और तितली के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म दर्शकों को प्यार, दूसरे मौके और नियति के मोड़ से गुजरने का अनुभव कराएगी. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स की हिट फिल्मों 'लुका छुपी' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फिल्मों के साथ कॉमेडी भरपूर दिखाती है.
Also Read
- सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने ‘सिकंदर’ में चोरी छिपे किया ये काम, हुआ खुलासा
- Aishwarya Rai Car: ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने मारी टक्कर, हुआ खतरनाक एक्सीडेंट? सामने आया वीडियो
- Sikandar Ticket Booking Price: 2400 वाला टिकट 95 रुपये में, बिना देर किए ऐसे करें सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की बुकिंग