menu-icon
India Daily

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: माधुरी या विद्या बालन मंजुलिका कौन? राज ढूंढते रूह बाबा भी गए कांप

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आउट हो गया है. ट्रेलर में मंजुलिका बनीं विद्या बालन का खौफनाक रूप देखने लायक है. 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में भी विद्या का डरावना रूप देखने को मिलेगा. फिल्म में माधुरी दीक्षित सरप्राइज एलिमेंट बनकर सामने आई हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer
Courtesy: Social Media

फिल्म निर्माता अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आउट हो गया है. टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर लगभग चार मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया. भूल भुलैया 3 हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण है. फिल्म का ट्रेलर जयपुर में एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. एक बार फिर रुह बाबा बन कार्तिक आर्यन उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे. 

ट्रेलर में मंजुलिका बनीं विद्या बालन का खौफनाक रूप देखने लायक है. 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में भी विद्या का डरावना रूप देखने को मिलेगा. विद्या बालन ने कई जगह पर अपने अंदाज से डराया है. 

ट्रेलर के बारे में...

ट्रेलर की शुरुआत मंजुलिका के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी से होती है और यह बताती है कि कैसे वह सदियों से कहर बरपा रही है. विद्या बालन का किरदार वापस आते ही चिल्लाता है, 'मैं मंजुलिका हूं'. कार्तिक आर्यन का किरदार, रूह बाबा, इस बारे में बात करता है कि लोगों को डरने के बजाय भूतों का फायदा उठाना चाहिए. ट्रेलर में कार्तिक, संजय मिश्रा, राजपाल यादव और अश्विनी कालसेकर के साथ कुछ मजेदार कॉमिक सीन देखने को मिले. 

दो मंजुलिका के बीच फंसे रूह बाबा

फिल्म में माधुरी दीक्षित सरप्राइज एलिमेंट बनकर सामने आई हैं. वह भी खुद को मंजुलिका बताती हैं. यानी कहानी में इस बार दो मंजुलिका हैं.इस बार दो-दो मंजुलिका का सामना रूह बाबा करते देखे जाएंगे. रोमांस और कॉमेडी के बीच रूह बाबा मंजुलिका से निपटने की कोशिश करता है. हालांकि, उसे एक और चुनौती का सामना करना पड़ता है क्योंकि विद्या और माधुरी दोनों के किरदार मंजुलिका के रूप में दिखाई देते हैं. फिल्म में माधुरी औऱ विद्या बालन का आइट सॉन्ग भी है. तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक के रोमांटिक एंगल ने भी ध्यान खींचा है. 

विद्या बालन की वापसी

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने किया है. दिवाली 2024 में रिलीज होने वाली यह फिल्म विद्या की फ्रेंचाइजी में वापसी है. उन्होंने 2007 की ब्लॉकबस्टर में मंजुलिका की  भूमिका निभाई थी. इसमें अक्षय कुमार और अमीषा पटेल भी थे. 2022 में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ तब्बू और कियारा आडवाणी भी थीं.