menu-icon
India Daily

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने राजनीति में रखा कदम, इस पार्टी में हुईं शामिल

एक्टिंग और सिंगिंग की दुनिया में जलवे बिखेरने के बाद अब भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह पॉलिटिक्स में कदम रखने जा रही हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने राजनीति में रखा कदम, इस पार्टी में हुईं शामिल

 Akshara Singh Joins Politics: एक्टिंग और सिंगिंग की दुनिया में जलवे बिखेरने के बाद अब भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह पॉलिटिक्स में कदम रखने जा रही हैं. अक्षरा ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी जॉइन कर ली है. एक इंटरव्यू में अक्षरा ने बताया कि वह अब राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं और जन सुराज पार्टी में शामिल होंगी. बता दें कि प्रशांत किशोर को राजनीति का मास्टरमाइंड और चुनावी रणनीतिकार माना जाता है.

Akshara Singh
 

अक्षरा सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में गिना जाता है. अक्षरा हाल ही में प्रशांत किशोर से मिली थीं, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में जाने का फैसला किया.

राजनीति में एंट्री पर परिवार खुश

राजनीति में जाने पर उनके पिता और एक्टर विपिन सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि बेटी ने राजनीति में जाने की इच्छा जताई थी, उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दिया. उन्होंने कहा कि अक्षरा के फैसले से पूरा परिवार खुश है.

भोजपुरी के कई स्टार हो चुके हैं राजनीति में शामिल 

अक्षरा से पहले भोजपुरी के कई स्टार राजनीति में शामिल हो चुके हैं, जिनमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नाम शामिल है. 

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: काजोल और रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर की मस्ती, बीच शो में एक्ट्रेस पर चिल्लाए होस्ट


 

सम्बंधित खबर