menu-icon
India Daily

'शादी का झांसा देकर मेरा रेप किया..' भोजपुरी एक्ट्रेस Priyanshu Singh ने अपने को-एक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

Priyanshu Singh Accuses Puneet Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने अपने को-एक्टर पुनीत सिंह पर रेप और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
'शादी का झांसा देकर मेरा रेप किया..' भोजपुरी एक्ट्रेस Priyanshu Singh ने अपने को-एक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने अपने सबसे करीबी दोस्त और को-एक्टर पुनीत सिंह पर रेप और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस के इन गंभीर आरोपों के बाद से ही इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में प्रियांशु ने दावा किया है कि पुनीत ने उन्हें शादी का झांसा देकर फंसाया और फिर रेप किया. एक्ट्रेस के अनुसार वो पिछले कई सालों से ये सब झेल रही हैं.

 

यह भी पढ़ें- Explained: न सूरज पर उतरेगा, न ही लगाएगा चक्कर तो फिर क्या करेगा आदित्य एल1? जान लीजिए इस मिशन से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

'शराब पिलाकर फिलिकल हुए..'
प्रियांशु सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पुनीत सिंह ने बार-बार उनसे शादी का वादा किया. एक्ट्रेस के अनुसार पुनीत ने शराब पिलाकर उनके साथ फिलिकल होने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्होंने पुनीत से पुलिस में जाने के लिए कहा तो उन्होंने शादी का झांसा देना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- India Sun Mission: चांद के बाद अब सूरज की बारी, भारत के ADITYA-L1 मिशन का काउंटडाउन शुरू

'अननैचुरल चीजें भी करवाई..'
प्रियांशु ने बताया कि पुनीत ने बार-बार उनसे यही वादा किया कि वो दोनों एक ही जाति से हैं और उनकी शादी होगी. शादी के वादों की वजह से ही एक्ट्रेस ने कभी किसी से बात नहीं की. 

 

दो साल तक झेला दर्द
प्रियांशु सिंह से इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी और पुनीत की दोस्ती कब हुई तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि वह जब अपनी बहन के साथ मुंबई में रहती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार पुनीत उनके घर खाना खाते आते थे. इतना ही नहीं, वह कई बार शराब पीकर भी उनके घर चले आते थे. एक्ट्रेस को भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना था और पुनीत ने उनकी मदद करने का वादा किया था.

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Panchang: 02 सितंबर 2023 के पंचांग से जानें, आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय व सूर्यास्त का क्या रहेगा समय

पुनीत के खिलाफ केस दर्ज 
साल 2021 में पुनीत और प्रियांशु की दोस्ती हुई थी और तबसे ही वह लगातार एक्ट्रेस का शारीरिक शोषण करता था. प्रियांशु ने बताया कि पुनीत पर धारा 376 और 377 के तहत केस दर्ज करवाया गया है.