नई दिल्ली: बस अब चंद घंटों में नए साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में चारों तरफ जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. हर कोई धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत कर रहा है. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी नए साल के जश्न में डूबी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने साल 2023 के रिकैप को शेयर कर इसको बाय-बाय और 2024 का पूरे खुले दिल के साथ स्वागत किया है.
Also Read
नए साल के जश्न में डूबी दिखीं मोनालिसा
भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी खुश और एक्साइटेड दिख रही हैं. आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा गोवा में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं, इस दौरान वह काफी मस्ती-मजाक के मूड में दिख रही हैं.
मोनालिसा के इस वीडियो में उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करती दिखाई दे रही है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा है- 'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. थैंक्यू भगवान..'
अपने डांस मूव्स से फैंस को किया लट्टू
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं. फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि अपने एक्टिंग के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा ने खूब नाम कमाया है. उन्होंने यहां से अपनी एक अलग पहचान बना ली है.इसके अलावा मोनालिसा बिग बॉस 10 और नच बलिए जैसे रियलिटी शोज में भी दिखाई दे चुकी हैं. मोनालिसा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.