Bharti Singh Retire: भारती सिंह अपनी कॉमेडी से लाखों दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. वह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और विजन से लंबे समय से टीवी पर राज कर रही हैं. लेकिन हाल ही में कॉमेडी क्वीन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
भारती सिंह क्या जल्द ही टीवी को कह देंगी अलविदा?
भारती सिंह जब से वह एक पॉपुलर कॉमेडियन बनी हैं, तब से वह अपने कामों से दर्शकों को इंप्रेस करती आ रही हैं. उनकी शादी हर्ष लिंबाचिया से हुई है, जो एक टीवी होस्ट हैं. भारती सिंह की कुल संपत्ति लगभग 23 करोड़ रुपये है. भारती सिंह की आय हर महीने लगभग 25 लाख रुपये है. कथित तौर पर वह हर साल 3 करोड़ रुपये कमाती हैं.
'लाफ्टरशेफ सीजन 2' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस
भारती फिलहाल 'लाफ्टरशेफ सीजन 2' में नजर आ रही हैं, जहां वह अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों का दिल जीत रही हैं. अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के साथ भारती शो की जान बन गई हैं और अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
बेटे के बड़ा होने पर इंडस्ट्री से लेंगी रिटायरमेंट!
हाल ही में एक इंटरव्यू में कॉमेडी क्वीन भारती ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात की. भारती के मुताबिक उन्होंने पहले ही तय कर लिया है और इंडस्ट्री से रिटायर होने का मन बना लिया है. भारती ने यह भी बताया कि वह कब रिटायरमेंट प्लान कर रही हैं. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही तरह की केमिस्ट्री के लिए मशहूर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने खुलासा किया कि जब उनका बेटा गोला 13 साल का हो जाएगा तो वह बॉलीवुड छोड़ने का प्लान बना रही हैं.