menu-icon
India Daily

कभी होती थी टॉप एक्ट्रेस में गिनती, याददाश्त खोने की वजह से छोड़ दी एक्टिंग, अब इस हाल में हैं ये हसीना

भानुप्रिया, जिनका असली नाम मंगा भानु है, एक्ट्रेस शांतिप्रिया की बहन हैं और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ रे (उनके बहनोई) तथा महान फिल्म निर्माता वी शांताराम के पोते के साथ पारिवारिक संबंध रखती हैं. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस अब किस हाल में हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Veteran Actress Bhanupriya
Courtesy: social media

Veteran Actress Bhanupriya: स्वर्णकमलम, ऋष्यश्रृंगन, सितारा और छत्रपति जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री भानुप्रिया का चार दशक लंबा करियर रहा, जिसमें उन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 155 फीचर फिल्मों में काम किया. भानुप्रिया, जिनका जन्म मंगा भानु के रूप में हुआ, अभिनेत्री शांतिप्रिया की बहन हैं और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ रे (उनके बहनोई) के साथ पारिवारिक संबंध साझा करती हैं, जो महान फिल्म निर्माता वी शांताराम के पोते हैं.

कभी होती थी टॉप एक्ट्रेस में गिनती

जनवरी 1967 में जन्मी भानुप्रिया न केवल एक सुपरस्टार अभिनेत्री हैं, बल्कि एक प्रशिक्षित डांसर भी हैं. उन्होंने मूल रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया और बाद में कुछ मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उनके योगदान को देखते हुए, उन्हें तीन बार नंदी पुरस्कार, दो बार तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण और कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं.

याददाश्त खोने की वजह से छोड़ दी एक्टिंग

भानुप्रिया अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने कई हिट फ़िल्में दी थीं. उनका करियर काफ़ी ऊंचाइयों पर पहुंचा, लेकिन जीवन में कई मुश्किलें भी आईं. याददाश्त खोने के साथ-साथ उन्हें अपने पति से अलग होने सहित व्यक्तिगत संघर्षों से भी गुज़रना पड़ा.

150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

भानुप्रिया ने 1983 से 1995 के बीच इंडस्ट्री पर राज किया. उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. साउथ में जहां वो बड़ी स्टार बनीं, वहीं उन्होंने खुदगर्ज़, जहरीले, भाभी और कसम वर्दी की जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया. 1998 में भानुप्रिया ने डिजिटल ग्राफिक्स इंजीनियर आदर्श कौशल से शादी की. ये शादी भारत में नहीं बल्कि कैलिफोर्निया के मालिबू में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में हुई थी.

लाइमलाइट से दूर रहती हैं एक्ट्रेस

2002 में कपल की एक बेटी अभिनया हुई. बेटी के जन्म के बाद भानुप्रिया ने एक बार फिर वापसी की. भानुप्रिया अब लाइमलाइट से दूर अपना जीवन जीना पसंद करती हैं, दैनिक कामों का आनंद लेती हैं, किताबें पढ़ती हैं और घर पर रहती हैं. उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म अयलान में एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए देखा गया था.