Bhagyashree Birthday: 36 साल पहले डेब्यू कर पहली में ही सलमान खान को चटाई थी धूल! फिर कैसे रातों रात कटा फिल्म से पत्ता?
आज, 23 फरवरी को भाग्यश्री अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म में भाग्यश्री ने सलमान से कितनी ज्यादा फीस ली थी और किस तरह से यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी.
Bhagyashree Birthday: साल 1989 में सूरज बड़जात्या की डायरेक्टेड फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने बॉलीवुड में एक नई धारा को जन्म दिया था. इस फिल्म के जरिए सलमान खान ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. फिल्म के रिलीज होने के बाद सलमान खान रातोंरात छा गए थे, लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में सलमान की फीस काफी कम थी. वही फिल्म में उनकी हीरोइन भाग्यश्री ने सलमान से भी ज्यादा फीस चार्ज की थी.
आज, 23 फरवरी को भाग्यश्री अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म में भाग्यश्री ने सलमान से कितनी ज्यादा फीस ली थी और किस तरह से यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी.
भाग्यश्री की पहली फिल्म
‘मैंने प्यार किया’ फिल्म सलमान खान की डेब्यू फिल्म थी, जबकि भाग्यश्री के लिए यह उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी ने काफी चर्चा बटोरी थी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन जब बात फीस की आती है तो यह फिल्म एक दिलचस्प उदाहरण सेट करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को इस फिल्म के लिए 31,000 रुपये की फीस दी गई थी. वहीं, भाग्यश्री ने इस फिल्म के लिए 1.5 लाख रुपये की फीस वसूली थी, यानी सलमान से चार गुना ज्यादा.
कितनी हिट हुई थी फिल्म
‘मैंने प्यार किया’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. इसका बजट 4 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस समय के हिसाब से एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. फिल्म की सफलता का मुख्य कारण इसके गाने भी थे, जो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हुए.
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने भी उतने ही हिट हुए थे जितनी फिल्म की सफलता. इसके कुछ फेमस गाने जैसे ‘कबूतर जा जा’, ‘दिल दीवाना’, और ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ आज भी हर किसी की जुबान पर हैं. इन गानों ने फिल्म को एक और ऊंचाई दी और इसके साथ-साथ सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब सराहा.
फिल्मी करियर में भाग्यश्री का सफर
भाग्यश्री ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत शानदार तरीके से की, हालांकि इसके बाद उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया. ‘मैंने प्यार किया’ के बाद भाग्यश्री का करियर थोड़ी देर के लिए ठंडा पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान एक मजबूत एक्ट्रेस के तौर पर बनाई. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत के बाद वह अब भी अपने फैंस के बीच उसी तरह से लोकप्रिय हैं, जैसे उस समय थीं.
Also Read
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बढ़ी गर्मी से लोग हुए बेहाल, पंजाब-यूपी में होगी बारिश; पढ़ें आज का वेदर अपडेट
- Ind Vs Pak: दुबई में महामुकाबले से पहले भारत में टीम इंडिया के लिए हवन, पाकिस्तान को मात देने के लिए फैंस ने कराई पूजा
- Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़ी आम आदमी की कमर, चांदी ने भी दिखाया रंग, चेक करें आज के रेट