menu-icon
India Daily

फोटो खींचकर बोतल से मारा.. Bhagya Lakshmi के इस एक्टर के साथ फैन ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल

Fan Attacked Akash Choudhary: टीवी एक्टर आकाश चौधरी पर उन्ही के कुछ फैंस ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
फोटो खींचकर बोतल से मारा.. Bhagya Lakshmi के इस एक्टर के साथ फैन ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल

Fan Attacked Akash Choudhary: सेलिब्रिटी हमेशा फैंस से घिरे हुए ही अच्छे लगते हैं. एक्टर टीवी का हो या बॉलीवुड का, घर से बाहर कदम रखते ही फोटो और ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस के बीच मारामारी होने लगती है. अब पपाराजी का जमाना है. ऐसे में फैंस के साथ-साथ पैप्स भी अपना कैमरा लिए सेलेब्स का पीछा करते दिखते हैं. हालांकि, इन दौरान कई बार बद्तमीजी की घटना भी सामने आती है. जी हां, हाल ही में टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' के एक्टर आकाश चौधरी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. घर से बाहर स्पॉट होते ही एक्टर के फैंस पहले उनके पास फोटो लेने पहुंचे फिर एकाएक उन्ही पर हमला कर दिया. इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- ASIAN GAMES 2023: नेपाल ने किया टीम का ऐलान, रोहित बने कप्तान, संदीप लामिछाने को भी मौका

 

क्या है पूरा मामला?

टीवी एक्टर आकाश चौधरी को देखते ही पपाराजी उन्हें स्पॉट करने पहुंचे. तभी लड़कों का एक ग्रुप भी उनके साथ फोटो खींचवाने पहुंचा. जैसे ही आकाश के साथ सभी ने फोटो खींचवा ली तो उनमें से एक ने उनपर पाली की बोतल खींचकर मार दी. प्लास्टिक की वो बोतल सीधा आकाश के पीठ पर जा लगी. फैन की इस बेहूदा हरकत को देख आकाश हैरान हो गए और तुरंत पलटकर कहा, 'क्या कर रहा है भाई?'

यह भी पढ़ें- 'शरीर पर काबू रखें, तुरंत बिस्तर पर न पहुंचें..' जीनत अमान ने डेटिंग पर दिया लड़कियों को ज्ञान

भड़के लोग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख यूजर्स काफी भड़के हुए हैं. एक यूजर ने इस वायरल वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, 'वो सेलिब्रिटी हैं, कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं. ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई.' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.' एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'थप्पड़ मारना चाहिए इसको. अगर कोई हमला करे तो वो फैन नहीं हो सकता है.'

यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली ने लिया रिया चक्रवर्ती का ऑडिशन!, जानें क्या है पूरा मामला