Manoj Santoshi Passed Away: पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' के लेखक मनोज संतोषी का सोमवार को निधन हो गया, राइटर लीवर कैंसर से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय तक बीमारी से बहादुरी से लड़ रहे थे, हालांकि इस बीमारी को वह मात नहीं दे पाए और उनका निधन हो गया. कथित तौर पर उन्होंने सोमवार को अपने घर अलीगढ़ में अंतिम सांस ली और अपने निधन के समय वे अपने परिवार के साथ थे.
'भाबीजी घर पर हैं' के लेखक मनोज संतोषी का निधन
भाबीजी घर पर हैं से जुड़े एक सूत्र ने मनोज संतोषी के निधन की जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि मनोज का आज सुबह उनके घर अलीगढ़ में निधन हो गया. उनका परिवार उनके साथ मौजूद था. उनके निधन की खबर प्रोडक्शन हाउस या 'भाबीजी घर पर हैं' के कलाकारों द्वारा शेयर नहीं की गई है.
पिछले महीने मनोज संतोषी के लीवर कैंसर से जूझने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जब 'एफआईआर' एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी और फैंस से उनके ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि निर्माता बिनैफर कोहली और एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे मुश्किल समय में उनका साथ दे रहे थे.