Shubhangi Atre Ex-Husband Piyush Poorey Death: 'भाबी जी घर पर हैं' में भाबी जी के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के लिए बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में शुभांगी अत्रे के एक्स पति पीयूष पूरे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 2 महीने पहले ही शुभांगी ने पीयूष से तलाक लिया था.
शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड ने दुनिया को कहा अलविदा
हाल ही में आई खबरों के अनुसार टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इस समय अपने एक्स पति पीयूष पूरे के निधन के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. शनिवार को पीयूष के निधन के बाद एक्ट्रेस काफी दुखी हैं. एक्ट्रेस के पति की मौत का कारण लीवर सिरोसिस बताया जा रहा है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा 'इस दौरान आपके विचार मेरे लिए बहुत मायने रखते है, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें.'
साल 2003 में की थी दोनों ने शादी
इसके अलावा शुभांगी अत्रे के एक करीबी सूत्र ने टीवी सीरीज की शूटिंग फिर से शुरू करने के बारे में बात की है जैसा कि उन्होंने कहा, 'वह शोक में हैं. उन्होंने रविवार को 'भाबीजी घर पर हैं' की शूटिंग फिर से शुरू की.' बता दें कि इस कपल ने साल 2003 में शादी की और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है.
तलाक के बाद काफी दर्द में थीं शुभांगी
दो दशकों तक खुशहाल शादीशुदा जीवन जीने के बाद फरवरी 2025 में उन्होंने तलाक ले लिया. जैसा कि उन्होंने बताया कि 'यह दर्दनाक था. मैं पूरी तरह से रिश्ते में डूबी हुई थी. समय के साथ पीयूष और मेरे बीच चीजें खराब होने लगी. हालांकि अब जब मैं उस शादी से बाहर आ गई हूं, तो मुझे शांति का एहसास होता है. मैं अपनी बेटी पर ध्यान लगाना चाहती हूं और उसे एक खुशहाल और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं.'
'भाबीजी घर पर है' में शुभांगी का किरदार है काफी पॉपुलर
बता दें कि 'भाबीजी घर पर है' एक दशक से भी ज्यादा समय से सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. टीवी सीरीज़ का पहला प्रीमियर मार्च 2015 में हुआ था. शिवांगी अत्रे शो में अंगूरी तिवारी की भूमिका निभाती हैं.