Be Happy Film: 'बी हैप्पी' में अभिषेक की एक्टिंग देख खुशी से गदगद हुए अमिताभ बच्चन, बेटे की तारीफ में कह दी ये बात
अभिषेक बच्चन की 'बी हैप्पी' को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देख बिग बी के लिए एक पिता के तौर पर सबसे बड़ा गर्व है. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
Be Happy Film: अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर 'बी हैप्पी' में बेटे अभिषेक बच्चन की एक्टिंग पर बहुत गर्व जाहिर किया है और इसे एक पिता के लिए सबसे बड़ा गर्व बताया है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित और अभिषेक को एक सिंगल पिता की भूमिका में दिखाने वाली इस फिल्म को परिवार और सपनों के चित्रण के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसका प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुआ है.
'बी हैप्पी' देख खुशी से गदगद हुए बिग बी
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म 'बी हैप्पी' के लिए मिली सराहना पर गर्व से झूम रहे हैं. अभिनेता ने अपनी खुशी को एक पिता के लिए सबसे बड़ा गर्व बताया. 'कल्कि 2898 एडी' एक्टर ने अपने ब्लॉग पर अपने फैंस को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित एक समर्पित पिता और उसकी उत्साही बेटी के बीच एक अटूट बंधन के बारे में है. 'बी हैप्पी' का प्रीमियर 14 मार्च, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुआ और परिवार और सपनों के इमोशनल सीन्स के लिए इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
क्या है 'बी हैप्पी' की कहानी?
कहानी अभिषेक बच्चन द्वारा निभाए गए एक एकल पिता शिव और उनकी बेटी धरा की है, जिसका किरदार इनायत वर्मा ने निभाया है. धरा देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करने का सपना देखती है, लेकिन एक संकट शिव को एक कठिन विकल्प चुनने पर मजबूर करता है. अपनी बेटी की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वह खुद को दोबारा खोजने तथा खुशी के अर्थ को जानने का प्रयास करता है. इस फिल्म में नोरा फतेही, नासिर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.