menu-icon
India Daily

बालिका वधू की आसिया काजी ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड गुलशन नैन संग लिए सात फेरे

Aasiya Kazi Wedding:आसिया काजी ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन के साथ शादी कर ली. कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर आसिया ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aasiya Kazi Wedding
Courtesy: Instagram

Aasiya Kazi Wedding: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आसिया काजी ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन के साथ शादी कर ली. यह खास मौका उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल बन गया. कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर आसिया ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी.

आसिया काजी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी के दिन की कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, उनके पति गुलशन नैन ने काले रंग की फ्लोरल शेरवानी पहनकर इस खास दिन को और खास बना दिया. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आई.  

शादी में शामिल हुए टीवी के खास चेहरे  

आसिया और गुलशन की शादी एक निजी समारोह में हुई, लेकिन इस खास मौके पर टीवी इंडस्ट्री के कुछ बड़े चेहरे भी शामिल हुए. अनुपमा फेम जसवीर कौर, सुप्रिया शुक्ला, विभूति ठाकुर समेत कई सितारे इस जोड़े की खुशी में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इ जोड़े के कई दोस्तों और फैंस ने उन्हें शादी की बधाई दी.  

गुप्त रखा था अपना रिश्ता  

आसिया और गुलशन कई सालों से एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा निजी रखा. इस शादी ने उनके फैंस को चौंका दिया, जो उनके इस कदम से काफी खुश हैं.  

बता दें की आसिया काजी ने बालिका वधू, हिटलर दीदी, और ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे हिट शोज में काम किया है. उनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस नई शुरुआत के साथ फैंस उन्हें और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

आसिया ने अपनी शादी के लिए लाल रंग के पारंपरिक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें दुल्हन की शान झलक रही थी, जबकि गुलशन ने रॉयल ब्लू शेरवानी में उनका पूरा साथ दिया. प्यार और खुशी से भरी इस जोड़ी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं, जिससे फैंस को उनके खास दिन की एक खूबसूरत झलक देखने को मिली.