menu-icon
India Daily

साई-फाई फिल्म 'बैदा' के फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल, रोमांचित करने के साथ ही आपको ले जाएगा एक अलग दुनिया में

Baida First Look Out: मकर संक्रांति पर कहानीकार सुधांशु राय ने अपनी साइ-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'बैदा' का फर्स्ट-लुक वीडियो जारी किया. 55 सेकेंड का यह वीडियो दर्शकों को एक रहस्यमय दुनिया में ले जाता है. फिल्म, जिसे पुनीत शर्मा ने निर्देशित किया है, 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Baida First Look Out
Courtesy: Twitter

Baida First Look Out: भारत के पसंदीदा कहानीकार सुधांशु राय ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी बहुप्रतीक्षित साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा का आधिकारिक फर्स्ट-लुक वीडियो जारी किया. यकीन मानिए, आपको ऐसा अभूतपूर्व अनुभव पहले कभी नहीं हुआ होगा. 55 सेकेंड का यह वीडियो आपको एक पूरी तरह से अलग और दिलचस्प दुनिया में ले जाएगा, जिसमें निर्जन कॉटेज, लालटेन, जंगल और भ्रम का जाल शामिल है. फर्स्ट-लुक वीडियो के आधिकारिक अनावरण के साथ, फिल्म के निर्माता सुधांशु राय और निर्देशक पुनीत शर्मा ने बताया कि बैदा 21 मार्च, 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पुनीत शर्मा द्वारा निर्देशित बैदा भारत के हिंदी हार्टलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी तरह की पहली साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म सुधांशु की सबसे लोकप्रिय ऑडियो कहानी सीरीज में से एक पर आधारित है, जो उनके प्रशंसकों और श्रोताओं के बीच पहले से ही पसंदीदा रही है. सेंट्स आर्ट और कहानीकार सुधांशु राय के बैनर ने बेहद पसंद की जाने वाली हॉरर कॉमेडी चायपत्ती के साथ जहां अपनी अलग पहचान बनाई, वहीं बैदा की पहली झलक के साथ फिल्म निर्माताओं ने अपनी उस पहचान को एक नया आयाम दिया है.

 

निर्देशक पुनीत शर्मा ने कही ये बात

फिल्म के निर्देशक पुनीत शर्मा ने कहा, 'बैदा भ्रम की कहानी है, जिसमें सुधांशु द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार अलग-अलग डायमेंशन एवं टाइम-फ्रेम से गुजरता है. जैसे ही वह किसी अनजान जगह की ओर बढ़ता है, उसकी मुलाकात एक अजीब इंसान से होती है और फिर एक ऐसा अनुभव शुरू होता है जो भारतीय दर्शकों के लिए बिलकुल नया और अनोखा है. अकल्पनीय दुनिया की एक सशक्त कहानी के साथ बैदा दो घंटे का विशुद्ध एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसे केवल बड़े पर्दे पर ही अनुभव किया जा सकता है.'

'मेरा वादा पूरा करता...'

बैदा के बारे में फिल्म के मुख्य अभिनेता और लेखक सुधांशु ने कहा, 'बैदा मेरे प्रशंसकों और श्रोताओं से किया गया मेरा वादा पूरा करता है कि उन्हें जल्द ही मेरे काल्पनिक यूनिवर्स का एक अभूतपूर्व सिनेमाई अनुभव मिलेगा यह फिल्म एक पूर्व स्पाई की कहानी कहती है जो समय और मृत्यु चक्र को चुनौती देने वाले व्यक्ति की अंधेरी और भयावह दुनिया में फंस गया है. इसमें एक स्पेशल किरदार डॉ. शेखावत का ऑन-स्क्रीन डेब्यू है, जिसे मेरे सभी श्रोता पहले से पसंद करते हैं. हमें उम्मीद है कि दर्शकों को बैदा की अनोखी दुनिया पसंद आएगी.'

फिल्म की स्टारकास्ट

सुधांशु राय अभिनीत फिल्म के कलाकारों में चाय पत्ती-फेम शोभित सुजय, डिटेक्टिव बूमराह की मनीषा राय, तरुण खन्ना, सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी, अखलाक अहमद आजाद और प्रदीप काबरा सहित अन्य कलाकार शामिल हैं. फिल्म के एडिटर कंतारा और 777 चार्ली-फेम प्रतीक शेट्टी हैं, जबकि अभिषेक मोदक फोटोग्राफी निदेशक हैं.