Prabhas: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 'बाहुबली एक्टर' प्रभास ने किया 50 करोड़ दान!, जानें सच्चाई?
Prabhas: अभिनेता की तरफ से या फिर उनकी टीम की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है ये कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा.

नई दिल्ली: इन दिनों राम मंदिर को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है क्योंकि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में कई सितारों को भी यहां का न्यौता भेजा गया है. अब खबर आ रही हैं कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये दिए है. हालांकि, अभिनेता की तरफ से या फिर उनकी टीम की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है ये कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा.
इन लोगों किया गया इंवाइट
आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राजनीति, बिजनेस, खेल और इंटरटेनमेंट जगत से लोगों को इंवाइट किया गया है. आपको बता दें कि गुरुवार यानी 18 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की स्थापित कर दी गई है. अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, जो दोपहर 12:15 या 12:45 बजे के बीच शुरू हो जाएगा.