menu-icon
India Daily

78th BAFTA Awards: बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड 2025 को होस्ट करेंगे डेविड टेनेंट, जानें कब, कहां और कैसे देखना है

बाफ्टा अवार्ड्स 2025 17 फरवरी को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होगा. भारतीय दर्शक लायंसगेट प्ले पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं. डेविड टेनेंट 2025 बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स को होस्ट करेंगे, जो सोमवार, 17 फरवरी IST को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होगा. यह शो लंदन के समय के मुताबिक रविवार 16 फरवरी को शाम 7 बजे से होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
78th BAFTA Awards
Courtesy: social media

78th BAFTA Awards: बाफ्टा अवार्ड्स 2025 17 फरवरी को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होगा. भारतीय दर्शक लायंसगेट प्ले पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं. डेविड टेनेंट 2025 बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स को होस्ट करेंगे, जो सोमवार, 17 फरवरी IST को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होगा. यह शो लंदन के समय के मुताबिक रविवार 16 फरवरी को शाम 7 बजे से होगा.

 बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड 2025 को होस्ट करेंगे डेविड टेनेंट

'डॉक्टर हू' अभिनेता डेविड टेनेन्ट द्वारा बाफ्टा की मेजबानी करने की खबर की घोषणा 4 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ की गई थी. कैप्शन में लिखा है, "एकमात्र डेविड टेनेंट. ईई बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स 2025 के लिए आपका मेजबान, रविवार 16 फरवरी को शाम 7 बजे जीएमटी पर बीबीसी वन और आईप्लेयर पर ट्यून करें." बाफ्टा नामांकन की घोषणा 15 जनवरी को की गई थी. पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट ने बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज श्रेणी में नामांकन हासिल किया. भारतीय मूल के लोगों द्वारा बनाई गई फिल्मों - मंकी मैन, संतोष, सिस्टर मिडनाइट - को भी मंजूरी मिली.

वार्षिक कार्यक्रम, जो फिल्म में उत्कृष्टता को मान्यता देता है, वैश्विक फिल्म उद्योग से अग्रणी हस्तियों को एक साथ लाएगा. टेलीविजन और थिएटर में अपने काम के लिए व्यापक रूप से जाने जाने वाले टेनेंट इस प्रतिष्ठित समारोह की मेजबानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. भारत में दर्शकों के लिए, बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स को लायंसगेट प्ले पर 12:30 बजे से 3:30 बजे IST तक लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

बता दें कि '78वें बाफ्टा' पुरस्कार के लाइव प्रसारण को लेकर अभी से ही दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस खूबूसरत पुरस्कार समारोह की मेजबानी डेविड टेनेंट करने जा रहे हैं. जिस वजह से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.