menu-icon
India Daily

'एपी ढिल्लों, असली ID से आओ', Badshah की वीडियो पर लोगों ने क्यो कर दिए ऐसे कमेंट, Viral देख खुला रह जाएगा मुंह!

बादशाह ने हाल ही में अपने वजन घटाने और अपनी शरीर के परिवर्तन को दिखाने वाला एक वीडियो साझा किया है. वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, फैंस ने उनके शानदार परिवर्तन पर तारीफ और हैरान दोनों जताई और सिंगर के कमेंट सेक्शन में बाढ ला दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Badshah
Courtesy: Instagram

Badshah: सिंगर और रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने वजन घटाने और अपनी शरीर के परिवर्तन को दिखाने वाला एक वीडियो साझा किया है. वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. अपने मशहूर गाने गेंदा फूल हिटमेकर ने अपने नए, दुबले-पतले लुक से अपने करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, फैंस ने उनके शानदार परिवर्तन पर तारीफ और हैरान दोनों जताई और सिंगर के कमेंट सेक्शन में बाढ ला दी.

कई लोगों ने फिटनेस के लिए बादशाह के समर्पण की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई. कुछ ने तो यह भी कह दिया की वह सिंगर एपी ढिल्लों से काफी मिलते-जुलते हैं.

बादशाह का नया लुक देख फैंस का रिएक्शन

जैसे ही सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया लोगों ने इसपर कमेंट करने शुरू कर दिए.अपने कपड़ों के ब्रांड के अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में बादशाह अपने अगले ड्रॉप के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक ने लिखा, 'भाई इतना स्लिम कैसे हो गया टिप्स दे दो.' दूसरे ने लिखा,'क्या यह सिर्फ़ मैं ही हूं, या वह कुछ हद तक एपी ढिल्लों की तरह दिख रहा है?' तीसरे यूजर ने पूछा, 'एपी ढिल्लों, असली आईडी से आओ 😢.' 

बादशाह का वीडियो रेडिट पर भी वायरल हुआ, जिसमें कुछ यूजर ने अनुमान लगाया कि क्या वह ओजेम्पिक उपचार करवा रहे हैं. 'ओज़ेम्पिक ने सबको पतला कर डाला,' एक कमेंट में लिखा. 'पहले केजेओ, अब बादशाह. क्या हर कोई ओजेम्पिक पर है?' 

ओजेम्पिक इलाज करवा रहे हैं बादशाह

रैपर ने पहले अपनी फिटनेस यात्रा और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में बात की है. पिछले कुछ सालों में, वह एक फिटनेस उत्साही में बदल गया है, जिसने फैंस और उनके चाहने वालों को चौंका दिया है. फिटनेस के लिए उनका समर्पण तारीफ के लायक है और उनके नवीनतम वीडियो और फ़ोटो से यह साफ है.

काम की बात करें तो, बादशाह गेंदा फूल, गर्मी, जुगनू, डीजे वाले बाबू, पानी पानी और कर गई चुल जैसे सुपरहिट ट्रैक के साथ संगीत की दुनिया में छाए हुए हैं. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना में अभिनय करते हुए भी कदम रखा है.