Badshah: जाने माने रैपर बादशाह हाल ही में एक ट्रैफिक घटना को लेकर सुर्खियों में आए. खबरें की मानें तो 15 दिसंबर, 2024 को वे गुरुग्राम में अपने काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे और उनकी गाड़ी पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के आरोप में 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. आरोप था कि उन्होंने सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाई, तेज आवाज में म्यूजिक बजाया, और लापरवाही से गाड़ी चलाई. हालांकि, बादशाह ने सोशल मीडिया पर इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका उस घटना से कोई लेना-देना नहीं था और न ही उनके पास महिंद्रा थार था.
17 दिसंबर को बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'भाई, थार तो है भी नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मैं एक सफेद वेलफायर में जा रहा था, और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं चाहे गाड़ियां चाहे गेम.'
बता दें की 15 दिसंबर को बादशाह अपने साथी सिंगर करण औजला के संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे. बताया गया था कि उनकी महिंद्रा थार गाड़ी पर सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद, गुरुग्राम पुलिस ने पुष्टि की कि यह गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र हुड्डा के नाम पंजीकृत थी, जो इस गाड़ी को चला रहे थे.
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) वीरेंद्र विज ने कहा कि हुड्डा के खिलाफ तीन मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत जुर्माना लगाया गया. पुलिस को सोहना रोड पर गलत साइड ड्राइविंग की सूचना मिली थी, और जांच के बाद यह पता चला कि बादशाह का काफिला इस घटना में शामिल था.
बादशाह की टीम ने भी एक बयान जारी किया जिसमें आरोपों का खंडन किया गया. टीम ने कहा, 'हम कहना चाहते हैं कि यह आरोप पूरी तरह से झूठा है. 15 दिसंबर को बादशाह एक सफेद टोयोटा वेलफायर (पंजीकरण संख्या HR 55 AU 3333) में सवार थे, जिसे एक लाइसेंस प्राप्त पेशेवर ड्राइवर चला रहा था.'
टीम ने आगे बताया कि कार्यक्रम के दौरान बादशाह की यात्रा व्यवस्था में टोयोटा वेलफायर और तीन अतिरिक्त टोयोटा इनोवा क्रिस्टास शामिल थे. बयान में यह भी कहा गया कि बादशाह या उनकी टीम का कोई भी सदस्य उस दिन किसी वाहन का संचालन नहीं कर रहा था और न ही वे गलत साइड ड्राइविंग या दूसरी किसी ट्रैफिक उल्लंघन में शामिल थे.
इसके अलावा, बादशाह की टीम ने यह भी कहा कि उस रात उनके किसी भी वाहन पर जुर्माना नहीं लगाया गया और वे किसी भी आधिकारिक जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.