'बैडएस रवि कुमार' या 'लवयापा'? बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किस फिल्म ने छापे ज्यादा नोट, यहां देखें कलेक्शन
फरवरी के पहले शुक्रवार को दो हिंदी फिल्में रिलीज हुईं. पहली जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की लवयापा थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी थी जो तमिल हिट लव टुडे की रीमेक थी. दूसरी तरफ हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रवि कुमार' रिलीज हुई हैं. चलिए जानते है कि रिलीज के पहले दिन आखिर इन दोनों फिल्मों में से कमाई के मामले में कौन आगे निकला है.
Badass Ravi kumar vs Loveyapa Box Office Collection: फरवरी के पहले शुक्रवार को दो हिंदी फिल्में रिलीज हुईं. पहली जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की लवयापा थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी थी जो तमिल हिट लव टुडे की रीमेक थी. दूसरी तरफ हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रवि कुमार' रिलीज हुई हैं. चलिए जानते है कि रिलीज के पहले दिन आखिर इन दोनों फिल्मों में से कमाई के मामले में कौन आगे निकला है. हिमेश की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' काफी चर्चा में चल रही है. वहीं इस फिल्म का सामना आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' से हुआ है.
पहले दिन किस फिल्म ने छापे ज्यादा नोट
आज यानी 7 फरवरी के दिन दोनों ही फिल्म साथ में रिलीज हुई है. इन दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं. अब 'बैडएस रवि कुमार' और 'लवयापा' के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. लवयापा की टिकट खिड़की पर शुरुआत अच्छी नहीं रही. उम्मीद है कि अद्वैत चंदन की फिल्म अपने शुरुआती दिन में भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.25-1.50 करोड़ की कमाई करेगी. सैकनिल्क ने बताया है कि लवयापा ने पूरे भारत में सुबह और दोपहर के शो के लिए केवल 5.6% और 8.3% ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
वहीं सैक्निल्क के मुताबिक बैडऐस रविकुमार ने ओपनिंग डे पर 7:45 बजे तक 1.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैक्निलक ने दोपहर तक पूरे भारत में लगभग 14% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है. सूत्रों का कहना है कि फिल्म पहले दिन 4 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है, जो फिल्म के छोटे पैमाने को देखते हुए एक मजबूत आंकड़ा है. हालांकि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा, प्रभु देवा, सौरभ सचदेवा, कृति कुल्हाड़ी, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. फिल्म को कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है
बता दें कि इन दो फिल्मों के अलावा आज सिनेमाघरों में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की 'थंडेल' भी रिलीज हुई है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'बैडएस रवि कुमार' और 'लवयापा' में से दर्शकों के दिलों पर कौन-सी फिल्म उतर पाती है.