menu-icon
India Daily

Badass Ravikumar Collection Day 2: दूसरे दिन फीका पड़ा 'बैडऐस रवि कुमार' का जलवा, हिमेश रेशमिया की फिल्म ने छापे इतने नोट

हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म बैडस रविकुमार के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन फिल्म की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. कीथ गोम्स की डायरेक्टेड इस फिल्म ने अपनी पहले दो दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Badass Ravikumar box office collection day 2
Courtesy: Social Media

Badass Ravikumar Collection Day 2: संगीतकार और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म बैडस रविकुमार के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन फिल्म की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. कीथ गोम्स की डायरेक्टेड इस फिल्म ने अपनी पहले दो दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

फिल्म ने शुक्रवार को ₹2.75 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन शनिवार को इसमें और गिरावट आई और फिल्म ने ₹2 करोड़ की कमाई की. इस प्रकार, फिल्म का कुल नेट कलेक्शन भारत में ₹4.75 करोड़ तक पहुंचा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिल्म ने कुल सकल कलेक्शन ₹5.90 करोड़ किया. यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में उम्मीद से कम कमाई की है.

ऑक्यूपेंसी का निराशाजनक आंकड़ा

फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी बहुत कम रही. शनिवार को कुल ऑक्यूपेंसी सिर्फ 13.04 प्रतिशत रही, और यह आंकड़ा रात के शो में थोड़ी बढ़त के साथ आया. चेन्नई में 40.50 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई, लेकिन यह सिर्फ 10 शो के साथ था. जयपुर में 87 शो के साथ 32 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी रही. मुंबई और दिल्ली एनसीआर के मुकाबले पुणे और बेंगलुरु में थोड़ी बेहतर ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. पुणे में 110 शो के साथ 15 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही, जबकि मुंबई में 324 शो के साथ यह 14.67 प्रतिशत रही. बेंगलुरु में भी 105 शो के साथ 14.33 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी रही, जबकि दिल्ली एनसीआर में 452 शो के साथ 14 प्रतिशत रही.

फिल्म के पूरे भारत में 1792 शो चलाए गए थे, लेकिन कुल मिलाकर यह आंकड़े फिल्म के लिए संतोषजनक नहीं थे.

बैडस रविकुमार की शानदार ओपनिंग

हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि बैडस रविकुमार हिमेश रेशमिया की अब तक की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनर साबित हुई है. उनकी पिछली फिल्म हैप्पी, हार्डी एंड हीर (2025) ने 1 करोड़ रुपये से भी कम का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. इसके अलावा, उनकी अन्य फिल्मों ने भी पहले दिन ₹2 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बैडस रविकुमार ₹20 करोड़ के बजट पर बनाई गई थी. फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभुदेवा, कृति कुल्हारी, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्माण हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने किया है. फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन से यह साफ है कि फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है, और उसे आगे की सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.