menu-icon
India Daily

Badass Ravikumar Collection Day 1: पैसा वसूल एंटरटेनर है इमरान हाशमी की ‘बैडएस रविकुमार’, पहले दिन छापे इतने नोट

हिमेश रेशमिया और इमरान हाशमी की फिल्म बैडएस रवि कुमार कल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन फिल्म ने अपने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. और उम्मीद है की फिल्म विकेंड का भरपूर फायदा उठाएगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Badass Ravikumar box office collection Day 1
Courtesy: Social Media

Badass Ravikumar box office collection Day 1: हिमेश रेशमिया और इमरान हाशमी की अहम किरदार वाली फिल्म बैडएस रवि कुमार कल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है. सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक, इस एक्शन फिल्म ने अपने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन हिंदी में 17.28% की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें सुबह के शो 13% से शुरू हुए और रात की स्क्रीनिंग के लिए लगातार बढ़ते हुए 25.48% तक पहुंच गए.

यह फिल्म 2014 की फिल्म 'द एक्सपोज' का स्पिन-ऑफ है, जिसे कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है और इसमें प्रभु देवा, मनीष वाधवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, सनी लियोन और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार शामिल हैं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, बैडस रविकुमार ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के साथ-साथ सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में विशेष रूप से अच्छा प्रदर्शन किया.

कैसा था बैडएस रवि कुमार का पहले दिन का कलेक्शन

बता दें की बैडएस रवि कुमार के अलावा खुशी कपूर और जुनैद खान की नई फिल्म लवयापा भी कल ही रिलीज़ हुई थी जिसकी वजह से हिमेश रेशमिया की इस फिल्म को टक्कर का सामना करना पड़ा था. हालांकि कह सकते हैं कि क्योंकि हिमेश रेशमिया और इमरान हाशमी पिछले तीन दशक से बॉलीवुड पर अपना सिक्का जमाएं बैठे हैं तो उन्हें इसक उतना फर्क न पड़ा हो. इन सबके बावजूद, फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लवयापा, स्काई फ़ोर्स और देवा को पीछे छोड़ दिया है. विकेंड पर फिल्म का प्रदर्शन इसकी निरंतर सफलता निर्धारित करेगा.

बैडएस रवि कुमार मूवी रिव्यू

2022 में घोषित और ओमान और भारत के अलग अलग स्थानों पर फिल्माई गई, फिल्म का निर्माण 2024 में पूरा हुआ. स्पिन-ऑफ को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली समीक्षा मिली, हालांकि सकारात्मक वर्ड-ऑफ़-माउथ ने इसके मजबूत बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में योगदान दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स उपयोगकर्ताओं ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म फुल ऑन मसाला एंटरटेनमेंट है.

फिल्म का एक बड़ा फायदा यह है कि इसने पहले ही अपनी उत्पादन लागत वसूल कर ली है. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने संगीत बिक्री और सब्सिडी के ज़रिए अपनी लागत वसूल कर ली है.साउंडट्रैक ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके लेबल ने एक बड़ी राशि का भुगतान किया है, जबकि डिजिटल और सैटेलाइट अधिकार भी बेचे गए हैं.