Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर 'बैडएस रविकुमार' की हालत काफी बुरी, जानें फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन
7 फरवरी, 2025 को रिलीज़ हुई हिमेश रेशमिया की म्यूजिकल-एक्शन फिल्म 'बैडएस रविकुमार' की दमदार शुरुआत के बाद गिरावट देखने को मिल रही है. 'बैडएस रविकुमार' के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मुट्ठीभर हुआ है. फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें गिन रही है.
Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 6: फिल्म 'बैडएस रविकुमार' ने रिलीज से पहले दर्शकों के अंदर काफी बज क्रिएट कर दिया था. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ही लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. हालांकि 'बैडएस रविकुमार' के रिलीज होने के बाद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म की शुरुआत भले ही अच्छी हुई हो लेकिन धीरे-धीरे अब फिल्म 'बैडएस रविकुमार' की हालत खस्ता होती हुई नजर आ रही है. चलिए जानते हैं हिमेश रेशमिया की फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन कितना रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर 'बैडएस रविकुमार' की हालत काफी बुरी
शुरुआती अनुमानों के मुताबिक वेबसाइट की रिपोर्ट है कि 'बैडएस रविकुमार' ने बुधवार को 0.54 करोड़ कमाए. 'बैडएस रविकुमार' ने 2.75 करोड़ की ओपनिंग की और सप्ताहांत में 2 करोड़ और 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया. सप्ताह के दौरान इसके कलेक्शन में गिरावट आई.
फिल्म ने सोमवार को 0.6 करोड़ और मंगलवार को लगभग 0.5 करोड़ कमाए. वहीं अगर 'लवयापा' की बात करें तो फिल्म ने 1.15 करोड़ की ओपनिंग ली और वीकेंड पर 1.65 करोड़ और 1.75 करोड़ कमाए. सोमवार को इसने 0.55 करोड़ कमाए और मंगलवार को इसने 0.51 करोड़ कमाए.
जानें फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बैडएस रविकुमार' ने रिलीज के छठे दिन 55 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'बैडएस रविकुमार' की 6 दिनों की कुल कमाई अब 7.85 करोड़ रुपये हो गई है. हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ द्वारा निर्मित 'बैडएस रविकुमार' में प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. म्यूजिकल एक्शन फिल्म 2014 की फिल्म द एक्सपोज़ का स्पिन-ऑफ और द एक्सपोज़ यूनिवर्स की दूसरी किस्त है.
बता दें कि 'बैडएस रविकुमार' बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त रफ्तार से चल रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता होने वाला है और 20 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म अपना आधा बजट भी नहीं वसूल कर पाई है.
Also Read
- फेमस कन्नड़ लोक गायिका पद्मश्री सुकरी बोम्मागौड़ा का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- India Got Latent Controversy: नहीं थम रही समय रैना की मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर ने कॉमेडियन को भेजा दूसरा समन
- इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अकेले पड़े रणवीर अल्लाहबादिया! फेवरेट खिलाड़ी ने फेरा मुंह, बौखलाए फैंस