menu-icon
India Daily

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 4: पहले मंडे टेस्ट में फुस्स हुई ‘बैडएस रवि कुमार’, लाख कमाने में भी फिल्म के छूटे पसीने

‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था और भारत में 2.75 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘बैडएस रवि कुमार’ 'लवयापा' से आगे रही है. हालांकि वीकेंड में फिल्म कमजोर पड़ गई और खास कमाई नहीं कर पाई. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 4
Courtesy: social media

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 4: ‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था और भारत में 2.75 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘बैडएस रवि कुमार’ 'लवयापा' से आगे रही है. हालांकि वीकेंड में फिल्म कमजोर पड़ गई और खास कमाई नहीं कर पाई. बताते चलें कि 'बैडएस रवि कुमार’ से हिमेश रेशमिया ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. जबरदस्ट डायलॉग्स और एक्शन सीन्स से भरपूर, यह म्यूजिकल एक्शन कॉमेडी पूरी तरह से एंटरटेनिंग फिल्म है. 

चंद लाख कमाने में भी हिमेश की फिल्म के छूटे पसीने

'80 के दशक के टाइप की पिक्चर' के रूप में फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया था. जिसके चलते इसका काफी बज भी क्रिएट हो गया था और फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी शुरुआत भी अच्छी रही. हालांकि वीकेंड में फिल्म कमजोर पड़ गई और खास कमाई नहीं कर पाई. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बैडएस रवि कुमार’ ने चौथे दिन 60 लाख की कमाई की है.

इसी के साथ 'बैडएस रवि कुमार’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 6.75 करोड़ रुपये हो गया है. बदमाश रविकुमार ने लवयापा को कड़ी टक्कर दी है और खुशी कपूर की फिल्म से अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 केंद्रों और सिंगल स्क्रीन पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि सप्ताह की शुरुआत में स्थिति बराबरी की नजर आ रही है. 

पहले मंडे टेस्ट में फुस्स हुई ‘बैडएस रवि कुमार’

कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ द्वारा निर्मित, बदमाश रविकुमार 2014 की फिल्म द एक्सपोज़ का स्पिन-ऑफ है. प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अद्वैत चंदन प्रदीप रंगनाथन की 2022 तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक लवयापा का निर्देशन कर रहे हैं. यह एक जोड़े की कहानी बताती है जिन्हें अपने फोन बदलने के लिए मजबूर किया जाता है.