'सबसे पहले मैं मीडिया को बताऊंगा..' कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी दिखाई देने वाली हैं. दोनों की जोड़ी को देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब इसी बीच विक्की कौशल से उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में एक्टर ने क्या कहा?

Social Media

Vicky Kaushal: पिछले काफी समय से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा चल रही थी. ये अफवाहें तब फैली जब कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल संग लंदन में वॉक कर रही थी उसी दौरान इनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं. हालांकि, कपल ने इस पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया लेकिन उनकी पीआर टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि ये महज एक अफवाह है. हालांकि, अब विक्की कौशल ने खुद अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट किया है.

Vicky Kaushal इन दिनों अपनी फिल्म बैड न्यूज(Bad Newz) को लेकर चर्चा में है. अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया जिसमें पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी. खुद विक्की कौशल भी इस दौरान दिखाई दिए. इसी वक्त विक्की कौशल से एक पैपराजी ने उनकी पर्सनल लाइफ में गुड न्यूजके बारे में पूछा. इसको सुनते ही कैटरीना कैफ के पति ने कहा- 'अभी के लिए आप बैड न्यूज को एन्जॉय करें जो हम ला रहे हैं. जब गुड न्यूज का टाइम आएगा तो हम यह खबर भी देने से कभी पीछे नहीं हटेंगे.'

विक्की कौशल ने कही ये बात

Bad Newz के ट्रेलर में Katrina Kaif का जिक्र किया गया है. विक्की कौशल ने बताया कि ट्रेलर देखने के पहले उनकी पत्नी को इस बात का नहीं पता था, बस उन्होंने कैटरीना को इस बात का हिंट दिया था कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस बात को सुनते ही एक्ट्रेस हैरान रह गईं.

बैड न्यूज 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक  देने वाली है. फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले भी विक्की कौशल संग काम किया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा तृप्ति डिमरी, नेहा धूपिया, सना मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और एमी विर्क दिखाई देने वाले हैं.