IPL 2025

Baby John: थेरी के हीरो थलपति विजय का रिएक्शन, क्या वरुण धवन की बेबी जॉन है कॉपी!

25 दिसंबर क्रिसमस पर 25 दिसंबर की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई है. यह फिल्म तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है, जिसमें थलपति विजय अहम किरदार में दिखाई दिए थे. बेबी जॉन की रिलीज के एक दिन पहले साउथ स्टार विजय ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है.

Social Media

Baby John: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन आज 25 दिसंबर को रिलीज हो गई है. यह फिल्म तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है, जिसमें थलपति विजय अहम किरदार में दिखाई दिए थे. तमिल फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्श जवान के लिए मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया था. यह उनकी दूसरी फिल्म थी. बेबी जॉन को एटली प्रस्तुत कर रहे हैं और इसको कलीज ने डायरेक्ट किया है. बेबी जॉन की रिलीज के एक दिन पहले साउथ स्टार विजय ने एक्स को ट्वीट कर एटली और कलाकारों को शुभकामनाएं भेजीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी.

 थेरी के रीमेक पर विजय का रिएक्शन

बेबी जॉन पर रिएक्ट करते हुए विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कल रिलीज के लिए @Atlee_dir @Varun_dvn @KeerthyOfficial @priyaatlee #WamiqaGabbi @MusicThaman @kalees_dir @AntonyLRuben और पूरी #BabyJohn टीम को शुभकामनाएं. आप सभी को ब्लॉकबस्टर सफलता की शुभकामनाएं,' विजय की एक्स पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एटली ने जवाब दिया, 'लव यू ना, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है ❤️❤️❤️❤️.'

बेबी जॉन के बारे में

कलीज की डायरेक्टेड बेबी जॉन के मेकर्स ने इसके रोमांचकारी सीन को कोरियोग्राफ करने के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय एक्शन डायरेक्टर की एक टीम को शामिल किया. आठ एक्शन डायरेक्टर अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन अक्टूबर ने फिल्म में आठ बड़े एक्शन सीन को कोरियोग्राफ किया है जिसने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. बेबी जॉन में वरुण धवन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं.