Baby John: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन आज 25 दिसंबर को रिलीज हो गई है. यह फिल्म तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है, जिसमें थलपति विजय अहम किरदार में दिखाई दिए थे. तमिल फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्श जवान के लिए मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया था. यह उनकी दूसरी फिल्म थी. बेबी जॉन को एटली प्रस्तुत कर रहे हैं और इसको कलीज ने डायरेक्ट किया है. बेबी जॉन की रिलीज के एक दिन पहले साउथ स्टार विजय ने एक्स को ट्वीट कर एटली और कलाकारों को शुभकामनाएं भेजीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी.
बेबी जॉन पर रिएक्ट करते हुए विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कल रिलीज के लिए @Atlee_dir @Varun_dvn @KeerthyOfficial @priyaatlee #WamiqaGabbi @MusicThaman @kalees_dir @AntonyLRuben और पूरी #BabyJohn टीम को शुभकामनाएं. आप सभी को ब्लॉकबस्टर सफलता की शुभकामनाएं,' विजय की एक्स पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एटली ने जवाब दिया, 'लव यू ना, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है ❤️❤️❤️❤️.'
Love you na
— atlee (@Atlee_dir) December 24, 2024
Thank you soooo much
It means a lot to us ❤️❤️❤️❤️ https://t.co/DqS5ViVyEk
Thank you thalapathy Vijay sir 🙏. We will always remain babies near you ❤️#babyjohn https://t.co/IJhbHl4N1S
— VarunDhawan (@Varun_dvn) December 24, 2024
वरुण ने भी विजय को जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'धन्यवाद थलपति विजय सर 🙏. हम हमेशा आपके आस-पास बच्चे ही रहेंगे ❤️#बेबीजॉन.' कीर्ति सुरेश ने भी विजय को धन्यवाद दिया. पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'सर्रर !! आपसे आना बहुत मायने रखता है !! आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! ☺️🙏🏼,'
Sirrrr !! Coming from you means a lot !! Thankkk youuu so much for your wishes! ☺️🙏🏼 https://t.co/swg3KkWANC
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) December 24, 2024
कलीज की डायरेक्टेड बेबी जॉन के मेकर्स ने इसके रोमांचकारी सीन को कोरियोग्राफ करने के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय एक्शन डायरेक्टर की एक टीम को शामिल किया. आठ एक्शन डायरेक्टर अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन अक्टूबर ने फिल्म में आठ बड़े एक्शन सीन को कोरियोग्राफ किया है जिसने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. बेबी जॉन में वरुण धवन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं.