menu-icon
India Daily

जान्हवी कपूर ने फोड़ दी वरुण धवन की आंख!, सान्या मल्होत्रा को भी नहीं बख्शा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Baby John: बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. कल, 1 दिसंबर को, जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के अपने सह-कलाकारों के साथ एक मनोरंजक वीडियो पोस्ट किया, जबकि फिल्म डायरेक्टर शशांक खेतान भी इसमें शामिल हुए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Baby John
Courtesy: Instagram

Baby John: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की आने वाली फिल्म बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. जहां फैंस पहले से ही इस पर जोशीले गाने पर रील बना रहे हैं, वहीं वरुण की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की को-स्टार जान्हवी कपूर, रोहित सराफ, मनीष पॉल और सान्या मल्होत्रा ​​ने भी इस ट्रेंड को अपनाया और इसी पर एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया.

कल, 1 दिसंबर को, जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के अपने सह-कलाकारों वरुण धवन, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल के साथ एक मनोरंजक वीडियो पोस्ट किया, जबकि फिल्म डायरेक्टर शशांक खेतान भी इसमें शामिल हुए.

नैन मटक्का ट्रेंड में शामिल हुए ये सितारें

इस क्लिप में टीम के सभी सदस्य डांस करते हुए दिखाई दिए, साथ ही उन्होंने अपने मजेदार डांस स्टेप्स से हास्य का तड़का भी लगाया. कोई भी आसानी से अंदाजा लगा सकता है कि स्पेशल रील की शूटिंग के दौरान उन्होंने कितना मजा और मस्ती की होगी. पोस्ट पर कैप्शन दिया गया था, '#नैन मटक्का (सनी) #संस्कारी स्टाइल क्या आप लोग #बेबी जॉन के लिए तैयार हैं.'

फैंस ने किया पोस्ट पर रिएक्ट

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए, रोहित सराफ ने चुटकी लेते हुए कहा, 'नैन में टक्का', जबकि सोशल मीडिया सनसनी ओरी ने लिखा, 'अंतिम समय के लिए जीना.'

इसके अलावा, कई फैंस ने पोस्ट पर अपनी मजेदार कमेंट के साथ अपने रिएक्शन साझा किए. एक फैस ने लिखा, 'इस गाने में निश्चित रूप से एक वाइब है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'ये कैसा #नैनमटक्का है,' तीसरे फैन ने कहा, 'सनी-तुलसी का वर्चस्व.' एक और ने लिखा, 'हाहाहा बहुत बढ़िया!!'

बेबी जॉन के बारे में

बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का इस हफ़्ते की शुरुआत में 25 नवंबर, 2024 को रिलीज किया गया. फिल्म का पहला ट्रैक वैश्विक सनसनी दिलजीत दोसांझ और दीक्षिता वेंकडेसन, उर्फ धी ने गाया है. वरुण धवन और कीर्ति सुरेश पर फिल्माया गया यह पार्टी नंबर इरशाद कामिल द्वारा लिखा गया है और संगीत एस. थमन ने दिया है.

बेबी जॉन की शानदार कास्ट में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव शामिल हैं. सलमान खान भी एक दमदार कैमियो में नजर आएंगे. फिल्म को जियो स्टूडियो, एटली ने ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है.