menu-icon
India Daily

Keerthy Suresh Wedding: कीर्ति सुरेश ने गोवा में बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग रचाई शादी, देखें वरमाला की तस्वीरें

Keerthy Suresh: बेबी जॉन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने गोवा में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी कर ली है. शादी आज हुई और एक्ट्रेस ने इस जश्न की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा कीं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Keerthy Suresh
Courtesy: Instagram

Keerthy Suresh: बेबी जॉन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने गोवा में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी कर ली है. शादी आज हुई और एक्ट्रेस ने इस जश्न की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा कीं है. तस्वीरें साझा करते हुए, एक्ट्रेस ने हैशटैग फॉर द लव ऑफ नाइक शेयर किया.

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने अयंगर रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. वह पीले और हरे रंग की मदीसर (एक तरह का ड्रेप) पहने हुए दिखाई दीं, जिसके साथ उन्होंने साइड बन बनाया था, जिसे आंडल कोंडई कहा जाता है.

थलपति विजय भी अपनी दोस्त की शादी में शामिल हुए. एक्ट्रेस को शादी की बधाई देने के लिए कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. राशि खन्ना, मौनी रॉय और हंसिका मोटवानी जैसे कई सेलेब्स ने जोड़े को शुभकामनाएं दीं. बता दें की कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल हाई-स्कूल के प्रेमी थे और 15 साल तक रिलेशनशिप में रहे.

निजी समारोह में शादी

कीर्ति सुरेश लगभग एक सप्ताह पहले शादी के लिए गोवा पहुंची थीं. इस जोड़े का शादी का निमंत्रण भी इंटरनेट पर वायरल हो गया. शादी के निमंत्रण में लिखा था, 'हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक निजी समारोह में शादी कर रही है. हम आपके आशीर्वाद का बहुत सम्मान करते हैं और ईमानदारी से आशा करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखेंगे. हम आभारी होंगे यदि आप उन्हें अपना आशीर्वाद दे सकें क्योंकि वे अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ, जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार रेवती सुरेश और नितिन नायर .

कीर्ति अगली बार वरुण धवन अभिनीत बेबी जॉन में नजर आएंगी, जो क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. कलीश की यह फ़िल्म थलपति विजय की थेरी की रीमेक है, और इसमें वामिका गब्बी भी हैं.