menu-icon
India Daily

Irrfan Khan 5th Death Anniversary: 'पापा से फिर मिलूंगा', इरफान की याद में बेटे बाबिल का इंस्टा पोस्ट पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम

इरफान खान की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर बेटे बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया, जिसमें उनके बंधन और गहरी भावनाओं को व्यक्त किया गया है, इरफान ने 2020 में अपनी अमिट विरासत छोड़ दी थी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Irrfan Khan 5th Death Anniversary
Courtesy: social media

Irrfan Khan 5th Death Anniversary: 29 अप्रैल 2020 को दुनिया से विदा लेने वाले महान अभिनेता इरफान खान की आज पांचवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक और रहस्यमय पोस्ट साझा किया है.

बाबिल ने अपने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा— 'तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना. जिंदगी चलती रहती है, मेरे साथ, मेरे बिना. जल्द ही मिलूंगा तुमसे. तुम्हारे साथ, बिना तुम्हारे नहीं और हम साथ दौड़ेंगे, उड़ेंगे, झरनों से पीएंगे, गुलाबी ना कि नीले. मैं तुम्हें कसकर गले लगाऊंगा और खूब रोऊंगा, फिर हम हंसेंगे, जैसे पहले हंसते थे. मुझे तुम्हारी याद आती है.'

बाबिल बोले—'यह भागना नहीं, सच्चाई को स्वीकार करना है' 

बाबिल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'लॉगआउट' में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहे जा रहे हैं. जूम से खास बातचीत में उन्होंने शोक से उबरने के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा,  
'यह कोई पलायन नहीं है. जब आप अपने भीतर झांककर लिखते हैं, तो पहले खुद को स्वीकार करना जरूरी होता है. कला जब आपकी पहली अभिव्यक्ति बनती है, तो वह सिर्फ कैथार्सिस नहीं रहती, वह औरों के लिए भी राहत बन जाती है.'

बाबिल ने आगे कहा, 'अगर आप अपनी भावनाओं, शर्म, पछतावे और असुरक्षाओं से ईमानदारी नहीं रखते, तो आप खुद के प्रति सच्चे नहीं हो सकते. जो कहता है कि उसके जीवन में कोई पछतावा नहीं, वह निश्चित तौर पर झूठ बोल रहा है. ऐसा जीवन अधूरा होता है.'

इरफान खान की विरासत

इरफान खान को भारतीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भी उनके गहराईभरे अभिनय और संवेदनशील किरदारों के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 'लंचबॉक्स', 'पीकू', 'मकबूल', 'लाइफ ऑफ पाई' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी.

2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित होने के बाद वे लंदन में इलाज करवा रहे थे. 2020 में 'अंग्रेज़ी मीडियम' से उन्होंने पर्दे पर वापसी की, जो दुर्भाग्यवश उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अपन दम तोड़ा.