Azaad Box Office Collection Day 3: पांच करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘आजाद’, संडे को औंधे मुंह गिरी फिल्म

'आजाद' फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की. हालांकि इसके बावजूद फिल्म तीन दिनों में 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन जैसे सितारे हैं.

social media

Azaad Box Office Collection Day 3: अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म 'आजाद' ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पहले रविवार को थोड़ी बढ़त दिखाई. लेकिन ये तीन दिन बाद भी ये फिल्म 5 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. यह फ़िल्म अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बॉलीवुड में पहली फ़िल्म है. 

पांच करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘आजाद

बता दें कि फिल्म 'आजाद' ने पहले दिन 1.5 करोड़ और दूसरे दिन 1.3 करोड़ कमाए है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार तीसरे दिन इसने भारत में 1.85 करोड़ की कमाई की. अब तक फ़िल्म ने भारत में 4.65 करोड़ कमाए हैं. रविवार को फ़िल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 11.66% रही. 

हाल ही में नई एजेंसी ANI से बातचीत में राशा ने फिल्म में घोड़ों के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया और कहा था कि- "मैं घोड़ों को बड़े पिल्लों की तरह समझती हूं और मुझे जानवर बहुत पसंद हैं. जब आज़ाद (घोड़ा) सेट पर आया, तो मुझे तुरंत उसे गले लगाने का मन हुआ. अपनी पहली फिल्म में जानवरों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी."