menu-icon
India Daily

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'पिक्चर अभी बाकी है...'

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप अपने काम पर वापस आ गई हैं. जी हां अपने ब्रेस्ट कैंसर से फिर से उभरने की खबर शेयर करने के कुछ दिनों बाद ताहिरा ने 24 अप्रैल को एक लाइफ अपडेट शेयर किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tahira Kashyap Cancer
Courtesy: Twitter

Tahira Kashyap Cancer: ताहिरा कश्यप ने हाल ही में खुलासा किया था कि सात साल बाद उनका कैंसर फिर से उभर आया है. आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता को पहली बार 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करने के बाद ताहिरा ने खुलासा किया कि वह काम पर वापस आ गई हैं. उन्होंने एक नोट लिखकर भगवान को धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें खुद का बेहतर वर्जन बनने का एक और मौका दिया. 

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटीं ताहिरा

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप अपने काम पर वापस आ गई हैं. जी हां अपने ब्रेस्ट कैंसर से फिर से उभरने की खबर शेयर करने के कुछ दिनों बाद ताहिरा ने 24 अप्रैल को एक लाइफ अपडेट शेयर किया. फिल्म निर्माता ने खुद का 'बेहतर वर्जन' बनने का एक और अवसर देने के लिए भगवान को धन्यवाद किया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नोट में ताहिरा ने अपने '3.0 संस्करण' के बारे में बताया और कहा कि उन्हें अभी बहुत कुछ करना है.

ताहिरा कश्यप ने कैंसर के इलाज के बीच काम फिर से शुरू किया

इंस्टाग्राम पर ताहिरा ने लैपटॉप स्क्रीन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके जीवन के अपडेट के बारे में लिखा था. उनके लैपटॉप स्क्रीन पर लिखा था, 'अंतराल INT/EXT DAY UNIVERSE एक संक्षिप्त अंतराल के बाद यह महिला एक और बार फिर से स्क्रिप्ट लिखने के लिए अपना लैपटॉप पकड़ती है. अपने दिल में कृतज्ञता, होठों पर प्रार्थना और आँखों से मुस्कुराहट के साथ वह बुदबुदाती है ME शुक्रिया ब्रह्मांड, सभी चुनौतियों और सभी आशीर्वादों के लिए भगवान का शुक्रिया.'

कैप्शन में लिखी ये बात

उन्होंने आगे बताया, "अगर ये बाधाएं नहीं होतीं तो मैं आपके प्यार को स्वीकार नहीं करती. मुझे खुद का एक बेहतर संस्करण बनने का एक और मौका देने के लिए धन्यवाद और इसलिए यहां ताहिरा 3.0 संस्करण है! वापस काम पर, वापस भागदौड़ पर, वापस जीवन में और काम पर वापस आकर बहुत खुश हूं! पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त....'

दो बच्चों की मां है ताहिरा कश्यप

काम की बात करें तो ताहिरा ने शर्माजी की बेटी के साथ निर्देशन में अपनी शुरुआत की. इस स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा में साक्षी तंवर, सैयामी खेर, शारिब हाशमी, परवीन डबास और अन्य शामिल थे. जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं: बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का.