menu-icon
India Daily

'धीरे चलो, पागल बच्चे...', फिल्म 'दम लगा के हईशा' के 10 साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने किससे कही ये बात?

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया ट्रेंड सेट किया था. फिल्म की रिलीज़ के 10 साल पूरे होने पर आयुष्मान नें खुद को एक दिल को छू लेने वाला पत्र लिखा

auth-image
Edited By: Garima Singh
ayushman khurana
Courtesy: x

 Dum Laga Ke Haisha: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया ट्रेंड सेट किया था. इस फिल्म ने साथ ही आयुष्मान खुराना को बतौर लीड एक्टर के रूप में काफी सराहना दिलाई. शरत कटारिया के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर के तले बनी इस फिल्म को 'शीर्ष हिंदी फिल्म' का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था. ‘विकी डोनर’ फिल्म के साथ अपने करियर का डेब्यू करने के बावजूद, आयुष्मान को इंडस्ट्री में कई फिल्म सिलेक्शन को लेकर गलत फैसलों की वजह से असफलताओं का सामना करना पड़ा था. इस दौरान ‘दम लगाके हईशा’ फिल्म ने उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

आयुष्मान खुराना ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय कौशल को साबित किया है, जिससे वे इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक बन गए हैं. उनकी प्रशंसित फिल्मों में से एक दम लगाके हईशा है, जो 2015 में भूमि पेडनेकर के साथ रिलीज़ हुई थी. अपने सफ़र को याद करते हुए, थमा अभिनेता ने हाल ही में फिल्म की रिलीज़ के 10 साल पूरे होने पर खुद को एक दिल को छू लेने वाला पत्र लिखा.

दम लगाके हईशा' फिल्म के पूरे हुए 10 साल 

27 फरवरी को आयुष्मान खुराना ने 'दम लगाके हईशा' के सेट से एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की. फोटो में वे अपने किरदार की तरह ही ब्लैंक प्रिंटेड स्वेटर पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में एक पेपर पकड़ा हुआ है और कैमरे की तरफ देख रहे हैं. वे हेडफोन भी लगाए हुए नजर आ रहे हैं। फोटो पर लिखा है, "10 साल पहले खुद को लिखा एक पत्र..."

 एक्टर आयुष्मान खुराना ने खुद को लिखा लेटर 

अगली स्लाइड में एक प्यारा सा नोट था, जिसमें लिखा था, "धीरे चलो, पागल बच्चे. तुम ठीक हो जाओगे. तुम जीवन की अनिश्चितताओं, उतार-चढ़ावों को देखोगे और तुम और मजबूत होकर उभरोगे. तुम्हारी बड़ी योजना पूरी तरह से गुप्त होनी चाहिए। इसमें बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं है। लक्ष्य केवल हिट स्कोर करना नहीं है. एक बहुत बड़ी योजना है."