menu-icon
India Daily

Thama Movie: 'थामा' में आयुष्मान खुराना संग नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, जानें कब दस्तक देगी फिल्म

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'थामा' मई तक पूरी हो जाएगी. दिवाली पर यह फिल्म कार्तिक आर्यन के नए प्रोजेक्ट से टकराएगी. चलिए जानते है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब दस्तक देगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thama Movie
Courtesy: social media

Thama Movie: रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म 'थामा' की इस दिवाली पर शानदार रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी यह फिल्म अब अपने निर्माण के अंतिम चरण में है और मई के अंत तक इसके पूरा होने की उम्मीद है.

'थामा' में आयुष्मान संग नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "टीम फिल्म को तय समय पर पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है. निर्माता व्यापक पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य की योजना बना रहे हैं और वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फिल्म देखने में शानदार हो. रश्मिका और आयुष्मान अपने किरदारों को जीवंत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. फिलहाल, मुंबई में शूटिंग जोरों पर चल रही है."

एक अन्य सूत्र ने कहा, "यह फिल्म रश्मिका के लिए बहुत खास है, क्योंकि उन्होंने पहले कभी नहीं देखे गए हॉरर कॉमेडी दृश्यों पर काम किया है. उनके और आयुष्मान के बीच की केमिस्ट्री भी देखने लायक है. टीम को भरोसा है कि फिल्म दर्शकों को कुछ नया पेश करेगी."

जानें कब दस्तक देगी फिल्म 

दिलचस्प बात यह है कि थामा की टक्कर कार्तिक आर्यन की अभी तक तय नहीं की गई फिल्म से होगी, जो दिवाली पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म श्रीलीला की बॉलीवुड में पहली फिल्म भी होगी, जिसकी घोषणा पिछले महीने एक टीजर के साथ की गई थी. कार्तिक, जिनके पास त्योहारों पर ब्लॉकबस्टर देने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है, से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. दर्शकों का ध्यान खींचने वाली दो रोमांचक फिल्मों के साथ, इस दिवाली फिल्मों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है.

दिवाली पर मचाएंगे आयुष्मान और रश्मिका धमाल

अंदरूनी सूत्र ने साझा किया, "कार्तिक की अनुराग बसु के साथ फिल्म भी बहुत प्रतीक्षित है और दोनों परियोजनाओं में मजबूत संभावनाएं हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस टकराव पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. दिवाली बॉक्स ऑफिस हमेशा एक आकर्षक अवधि रही है, और इस साल भी ऐसा ही होगा."

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित 'थामा' एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें मुख्य कलाकारों द्वारा दमदार अभिनय के साथ-साथ जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलेगा. रश्मिका, जो बॉलीवुड में उल्लेखनीय प्रगति कर रही हैं, एक अनोखे अवतार में दिखाई देंगी. वहीं अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर आयुष्मान से भी फिल्म में अपना खास आकर्षण लाने की उम्मीद है.