Avneet Kaur: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर भले ही केवल 23 साल की हो, लेकिन वह एक दशक से भी ज्यादा समय से मनोरंजन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने एक चहेती बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की और अब फिल्मों में अहम किरदार निभाती देखी गई हैं. लेकिन यह सफर जीतना सरल सुनने में लग रहा है उतना है नहीं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अवनीत ने उस समय के बारे में बताया जब उन्हें बाल कलाकार के रूप में असहज महसूस कराया गया था.
बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया जब एक डांस रिहर्सल के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जब वह केवल 8 साल की थीं. इस पर उनकी मां के साथ अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में बातचीत हुई.
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अवनीत ने कहा, 'एक बार डांस रिहर्सल के दौरान, एक जगह या कोई ऐसा व्यक्ति था जिसने यहां-वहां छुआ था... उस समय, मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया... फिर मेरी मां ने मुझसे कहा कि बेटा, यह बैड टच है, यह गुड टच है और जो भी हो. तुम्हें समझना होगा कि ऐसा होता है. मैं तुम्हें यह तब से बता रही हूं जब तूम आठ साल की थी.'
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही ट्रोलिंग और ऐसे लोगों से निपटना भी सीख लिया था, जब वह एक बच्ची थी, तब एक डायरेक्टर ने उन्हें डांटा था. उसी पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं संघर्ष कर रही थी, तब एक घटना हुई थी और इसने मुझे डरा दिया था. मैं अभी शुरुआत कर रही थी और एक डायरेक्टर ने मुझे भारी शब्दों में एक बहुत ही भारी मोनोलॉग दिया, जिसे मुझे बोलना था. अब, मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि मैं 11 या 12 साल की थी और मैं 2-3 बार लड़खड़ा गई, तभी उन्होंने अपना माइक चालू किया और कठोर शब्दों में बोलना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी करने के लायक नहीं हूं और मैं इस इंडस्ट्री में कभी सफल नहीं हो पाऊंगी. उन्होंने मुझे गाली भी दी. मैं बहुत परेशान थी क्योंकि मेरे माता-पिता पर नहीं आते थे. मैं अपने माता-पिता के पास गई और उन्हें सब कुछ बताया और एक एक्टर के तौर पर मेरा आत्मविश्वास टूट गया.'
अवनीत कौर ने 8 साल की उम्र में रियलिटी शो, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2012 में मेरी मां के साथ एक किरदार के रूप में अपनी शुरुआत की और कई टीवी शो में दिखाई दीं. उनकी फिल्मी शुरुआत 2014 में मर्दानी से हुई. 2023 की फिल्म टीकू वेड्स शेरू के साथ, अवनीत ने फिल्मों में अहम किरदार निभाना शुरू कर दिया.