शाहरुख-वरुण के बाद अब विजय सेतुपति के साथ दिखेगा एटली का जलवा, अगली फिल्म को लेकर फैंस को दिया ये बड़ा हिंट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर एटली अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगे हुए हैं. अब हाल ही में डायरेक्टर ने अपनी एक और नई फिल्म की पुष्टि कर अपने फैंस का नए साल का तोहफा दे दिया है. एटली अपनी आगामी फिल्म में विजय सेतुपति के साथ काम करेंगें.

Social Media
Babli Rautela

Atlee-Vijay Sethupathi: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एटली, जिनकी फिल्में बड़े पैमाने पर कहानी कहने के लिए पॉपुलर हैं, अब एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. एटली ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह विजय सेतुपति के साथ एक आगामी फिल्म पर काम करेंगे, जिस पर चर्चा पिछले दो सालों से चल रही थी. एटली के लिए यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है, खासकर उनकी हालिया फिल्म 'जवान' की सफलता के बाद, जिसमें शाहरुख खान अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

विजय सेतुपति के साथ एटली की फिल्म

एटली ने अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन इवेंट के दौरान इस बड़ी खबर का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह विजय सेतुपति अभिनीत एक नई फिल्म का निर्माण करेंगे, जिसे बालाजी थरनीथरन डायरेक्ट करेंगे. बालाजी थरनीथरन की पॉपुलर फिल्म 'नादुवुला कोनजम पक्काथा कानोम' (2013) रही है, और अब वह इस प्रोजेक्ट के लिए एटली के साथ मिलकर काम करेंगे. इस फिल्म में विजय सेतुपति अहम किरदार में नजर आएंगे.

एटली ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म एक 'बड़ा जश्न' होगी और फैंस इसमें शानदार कास्टिंग की उम्मीद कर सकते हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है, और एटली ने इसे बनाने में काफी समय और मेहनत की है.

एटली की बॉलीवुड फिल्म ‘बेबी जॉन’

इस बीच, एटली अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश मेन रोल में हैं. यह फिल्म 'थेरी' का आधिकारिक रीमेक है, जिसमें विजय और एटली की जोड़ी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. 'बेबी जॉन' को खलीस ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

फिल्म में कीर्ति सुरेश की बॉलीवुड में पहली फिल्म है, और यह उनके लिए एक अहम कदम है. इसके अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ और जारा जियाना जैसे स्टार्स भी अहम किरदार निभा रहे हैं, जबकि एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी.

एटली के फैंस अब दोनों फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं. जहां एक ओर एटली और विजय सेतुपति की जोड़ी के बारे में बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर 'बेबी जॉन' के रिलीज के बाद बॉलीवुड में एटली की जगह और मजबूत हो सकती है.